मान लीजिए कि आपने एक जबरदस्त खाना तैयार किया है। सब कुछ तैयार है और आप टेबल लगा चुकी हैं। गैस को बस 2 मिनट में बंद करना है लेकिन आप फोन पर लग जाएं तो बस... समझिए आपका खाना भी गया और बर्तन भी जल जाएगा। ऐसे में दो समस्या होना तय है, एक आपका वो स्वादिष्ट खाना बिल्कुल भी खाने लायक नहीं बचा होगा और पैन को घिसने की चिंता अलग।
ऐसा सिर्फ आपके साथ नहीं, बल्कि हममें से कई लोगों के साथ हुआ। जरा-सी गलती से ऐसे हमारे किचन के न जाने कितने बर्तन जल चुके हैं। उन्हें धोना आपके लिए कितना मुश्किल हो जाता है। कई दिनों तक लगातार धोने के बाद भी उनसे दाग नहीं हटते। इतना ही बर्तनों की चमक भी खोने लगती है।
क्या आपको पता है कि इन बर्तनों को आप कैसे साफ कर सकती हैं? ऐसी कुछ सामग्रियां हैं जिनकी मदद से आपका काम भी आसान हो जाएगा। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको वो 3 मैजिकल सामग्रियों के बारे में बताएं।
1. एल्युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप भी खाना रैप करने के लिए करती हैं। मगर क्या आपने इसके अमेजिंग हैक्स के बारे में सुना है? एल्युमिनियम फॉयल का एक हैक यह है कि बर्तनों पर चिपकी जली हुई परत को साफ करने में मदद कर सकता है। एल्युमिनियम फॉयल के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आपकी विधि आपके पैन को एकदम साफ कर सकती हैं।
इसके लिए आपको इतना करना है कि 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और गर्म पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें। एल्युमिनियम फॉयल को लेकर बॉल बना लें और फिर अपने तवे या कढ़ाही को बेकिंग सोडा पेस्ट लगी फॉयल से तब तक रगड़ें जब तक कि गंदगी हट न जाए। इसके बाद अपने बर्तनों को गर्म पानी और डिश सोप से फिर धो लें।
इसे भी पढ़ें: Kitchen Hacks: फ्राइंग पैन का नीचे का हिस्सा जल गया है तो ये 5 टिप्स अपनाएं
2. नींबू का टुकड़ा
नींबू घर की साफ-सफाई करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। फर्श की क्लीनिंग से लेकर आपके सामान को सैनिटाइज करने तक के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं। आप घर को फ्रेश रखने के लिए भी इसका उपयोग कर सकती हैं (लोहे के तवे का कालापन और जंग ऐसे हटाएं)।
इसके लिए आपको ताजे नींबू की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। बस नींबू के छिलकों को अपने जले हुए तवे पर पर डालकर उसमें पानी डालकर गर्म करें।इसे 7-8 मिनट तक उबालें और फिर इस पानी को एक अलग पैन में रख दें। अब नींबू के छिलके से तवे को रगड़कर साफ करें। इसके बाद उसी पानी और सोप से तवा स्क्रब करके साफ करें ।
इसे भी पढ़ें: स्टेनलेस स्टील के पतीले को नमक और कोल्ड ड्रिंक से यूं करें साफ
3. बेकिंग सोडा और सिरका
इसमें कोई शक नहीं कि बेकिंग सोडा और सिरका एक बेस्ट क्लीनिंग कॉम्बो है। ये दोनों सामग्रियां लगभग हर किचन में पाई जाती हैं। आप इससे हफ्ते में 1 बार अपने बर्तनों को धोएंगी तो भी बर्तनों की चमक बरकरार रहेगी।
इसके लिए बस एक पैन में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं और उबाल आने दें। दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालें और पैन को 15 मिनट के लिए भिगो दें। जले हुए टुकड़ों को हटाने के लिए पानी को छान लें और पैन को रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद डिशवॉशर से अपने बर्तन को धो लें। आपका बर्तन चमकने लगेगा।
अपने बर्तनों को साफ करने के लिए इन सुझावों को जरूर आजमाएं और हमें भी कमेंट कर बताएं कि ये टिप्स किस तरह से आपके काम आए। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और अब आपके किचन में एक भी जला और डल बर्तन नहीं रहेगा। इस लेख को लाइक करें और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों