herzindagi
ranveer brar recipe kokum chuski

घर पर बनाएं कोकम की चुस्की, गर्मी में मिलेगी ठंडक

इन दिनों आइसक्रीम और चुस्की खाने का मजा कुछ ज्यादा ही आता है। मगर बाजार की चुस्की पता नहीं कितनी गंदी बर्फ से बनती है, जो आपको बीमार कर सकती है, इसलिए घर पर इसे बनाना सीखें।
Editorial
Updated:- 2024-06-01, 12:22 IST

बर्फ को शेव करके इकट्ठा किया जाता है और फिर उसे अलग-अलग आकार में ढालकर उसमें फ्लेवर्स डाले जाते हैं। इस तरह से तैयार होती है चुस्की, जिसे कई लोग गोला भी कहते हैं। क्या आपको पता है कि बर्फ को इस तरह से घिसकर उसमें फ्लेवर्स डालकर बनाने का यह चलन 1900 में शुरू हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि तब बर्फ की फैक्टरी में बर्फ के बड़े-बड़े ब्लॉक्स बनने लगे। फिर लोगों ने पहले मजे के लिए और फिर चुभती-जलती गर्मी से बचने के लिए बर्फ का गोला बनाना शुरू किया। 

अब आप सोचेंगे कि आज हम आपको बर्फ के गोले या चुस्की के बारे में ये बातें क्यों बता रहे हैं? आज रेसिपी ऑफ द डे के लिए हम आपके लिए यही रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाने के लिए जो इंग्रीडिएंट आपको उपयोग में लाना है, वो कोकम है। कोकम भी गर्मियों में शरीर को ताजगी प्रदान करने का काम करता है।

यह फल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के क्षेत्रों में खूब मिलता है। इन जगहों पर गर्मियों में शिकंजी से ज्यादा कोकम का जूस या कोकम शिकंजी ज्यादा पसंद की जाती है। इसकी कूलिंग प्रॉपर्टी इसे इतना पॉपुलर बनाती है। 

बाहर से खरीदा हुआ गोला तो आपको भी पसंद होगा, लेकिन पता नहीं वो कितनी गंदी बर्फ होती होगी। उससे बीमार भी हो सकते हैं। इसलिए हमने सोचा हम आपको घर पर ही कोकम चुस्की की रेसिपी बताएं। इसे अपने ब्लॉग पर शेफ रणवीर बरार ने शेयर किया था। आइए आप भी शेफ बरार की इस रेसिपी को बनाना सीख लीजिए।

इसे भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में बनाएं आम की चुस्की, जानें रेसिपी

कोकम चुस्की बनाने का तरीका-

kokum ki chuski

  • सबसे पहले कोकम को सुखा लीजिए। आप बाजार से सूखा कोकम भी खरीद सकते हैं। 
  • इसके बाद, कोकम को ½ कप पानी में लगभग 1 घंटे के लिए भिगो दें। पानी को छानकर अलग रख लें, कोकम को दरदरा पीसकर अलग रख लें।
  • अब चाशनी बनाने के लिए एक पैन में पानी गर्म करें और चीनी डालें। जब चीनी पिघल जाए, तो दरदरा पीसा हुआ कोकम और नमक, कूटी हुई काली मिर्च, भुना जीरा पाउडर और काला नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बर्फ का गोला खाने की जिद्द कर रहे हैं बच्चे, तो ऐसे बनाएं हेल्दी चुस्की

  • इसमें कोकम का पानी डालकर इसे कुछ देर के लिए पकने दें। लगभग 2-3 मिनट बाद आंच बंद कर लें और इसे पूरी तरह से ठंडा करने के बाद फिर एक बार छान लें। 
  • छाने हुए मिश्रण में 2 ½ कप पानी डालें और फिर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस मिश्रण को पॉप्सिकल मोल्ड में डालें और 4-5 घंटे या रात भर के लिए फ्रीजर में रखें।
  • आपकी चुस्की तैयार है। दिन में लंच करने के बाद, मोल्ड से कोकम की चुस्की निकालें और इसका मजा लें।

कोकम की चुस्की Recipe Card

घर पर कोकम की चुस्की बनाने के लिए आप रणवीर बरार की रेसिपी सीख सकते हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 150 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 140 min
Servings: 8
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • ¼ कप सूखा कोकम
  • ½ कप पानी
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च
  • ¼ छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • ½ छोटा चम्मच काला नमक

Step

  1. Step 1:

    कोकम को पानी में 1 घंटे के लिए भिगो दें। पानी को छानकर अलग रख लें, कोकम को पीसकर अलग रख लें।

  2. Step 2:

    एक पैन में पानी और चीनी डालकर गर्म कर लें। इसमें कोकम का पेस्ट और पानी डालकर मिलाएं। इसमें बाकी सामग्री भी मिला लें।

  3. Step 3:

    इसे बंद करके पानी को ठंडा कर लें। इसे पॉप्सिकल मोल्ड में डालकर कम से कम 2 घंटे के लिए फ्रीज कर दें। आपकी चुस्की तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।