herzindagi
odour free kitchen tips

मानसून में इन टिप्स को अपनाकर बदबूदार किचन को कहें टाटा बाय-बाय

बारिश के दिनों में बरसात के पानी और नमी से काई और फफूंदी जमने लगती है, जिसके कारण किचन में बहुत अजीब सा महक आने लगती है। यदि आप इस बदबू से छुटकारा चाहते हैं तो बताए गए इन आसान तरीकों को अपनाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Updated:- 2023-07-28, 13:44 IST

बरसात के मौसम में धूप नहीं होने के कारण हवा में बहुत अधिक नमी होती है। नमी के चलते घरों में फफूंदी तो लगती ही है, साथ ही अजीब सी महक भी आती है। वहीं घर के अलावा किचन की बात करें तो किचन में लगातार सिंक में पानी चलने के कारण सूख नहीं पाते हैं, जिससे काई जमने लगती है, साथ ही इससे बदबू भी आती। इसके अलावा नमी और बारिश के चलते किचन में रखे डस्टबिन से भी गंदी स्मेल आती है। ऐसे में यदि आपके किचन से भी गंदी बदबू आती है तो इन तरीकों को अपनाकर बदबू से राहत पा सकती हैं।

इन तरीकों से किचन की बदबू से पाएं छुटकारा

how to remove smell from kitchen

  • बारिश के दिनों में किचन से नमी हटाने के लिए पहले बेहतर वेंटिलेशन का ध्यान रखें। यदि किचन में बढ़िया वेंटिलेशन का माध्यम है, जैसे बड़ी खिड़की या एग्जॉस्ट फैन लगाने की जगह हो तो जरूर लगाएं। ये किचन को वेंटिलेट करने में मदद करती है।
  • किचन में खराब या बासी खाना, सड़े-गले हुए सब्जी और साग, खराब मांस और अंडे जैसी चीजों को न रखें। नमी के कारण इसके गंध और भी ज्यादा खराब होते हैं।

best kitchen odor eliminator

  • गारबेज और डस्टबिन की सफाई हर रोज करें, यदि किचन में डस्टबिन है तो इसमें मक्खी और भुनगे भिन-भिनाएंगे साथ ही इससे भी बदबू आएंगे, इसलिए इसकी रोजाना सफाई करें। इसके अलावा हमेशा डस्टबिन के ढक्कन बंद करके रखें। 

इसे भी पढ़ें: किचन की चिपचिपी ग्रिल की सफाई करें इन आसान टिप्स से 

 

  • नींबू और सिरका का उपयोग कर बदबू को दूर कर सकते हैं। नींबू के रस में सिरका मिलाएं और इसे सिंक में डालें साथ ही पोछा लगाने वाले पानी में भी मिलाकर किचन में पोछा लगाएं और बर्तनों की सफाई के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

how to make kitchen smell free

  • किचन की सफाई करते रहें, जिससे कहीं फफूंदी या दूसरी गंदगी हो भी रही हो तो वह साफ हो जाए। डीप क्लीनिंग से किचन की सफाई तो होगी ही साथ ही बदबू से भी राहत मिलेगी।
  • किचन में लैंवेडर, रोज और नीम समेत दूसरे खुशबूदार एसेंशियल ऑयल में रुई डीप करें और किचन में 3-4 जगह रखें। खुशबूदार एशेंशियल ऑयल की खुशबू किचन में महकेगी और बदबू से छुटकारा मिल सकता है।
  • किचन में आप गूगल, सूखे गुलाब की पंखुड़ी और कपूर को जलाकर रखने से भी रसोई में अच्छी खुशबू आएगी। 

 

इन तरीकों को अपनाकर अपने बदबूदार किचन से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा।  अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit : Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।