किचन हैक्स गृहणियों के काम को आसान बनाने और उन्हें किचन से जल्दी फ्री करने के लिए बेस्ट चीज है। आजकल इंटरनेट पर हर गृहणी स्मार्ट कुकिंग और क्लीनिंग हैक्स तलाशते रहती हैं, जिससे उनका काम फटाफट निपट सके। हम भी अपने पाठकों के लिए आए दिन कुकिंग और क्लीनिंग से जुड़े हैक्स शेयर करते रहते हैं, जिससे उनका काम फटाफट निपट सके।
सफाई से लेकर कुकिंग तक किचन में महिलाओं के पास ढेरों काम होते हैं। किचन के कामकाज में व्यस्त महिला रसोई से फ्री होकर घर के दूसरे कामकाज में व्यस्त हो जाती हैं। ऐसे में वो अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाती है। उनके इस बीजी शेड्यूल को देखते हुए आज हम आपके साथ कुछ हैक्स शेयर करेंगे। इन हैक्स आपको जरूर जानना चाहिए..
इस तरह से करें स्पून को ऑर्गेनाइज
किचन में रखे सामानों को हम सभी किसी न किसी कंटेनर में जरूर स्टोर करते हैं। कुछ कंटेनर छोटे होते हैं, इसलिए उनके लिए छोटे वाले स्पून का उपयोग करते हैं। जैसा कि आप इमेज में देख सकते हैं कि कैसे मिल्क पाउडर, कंडेंस्ड मिल्क जैसे डिब्बों में मिलने वाले स्पून को स्टोर किया जाता है। आप कंटेनर के एल्युमिनियम फॉयल को चाकू की मदद से आधा काट लें और बचे हुए आधा जगह में छेद बनाकर आप स्पून को स्टोर कर सकते हैं। इससे स्पून गंदा नहीं होगा और सामान निकालने में भी आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें: इस आटे से चमक उठेगा मिट्टी का मटका, पानी भी रहेगा कूल-कूल
छेद वाली चम्मच से बनाएं बूंदी
पूड़ी तलने के लिए हो या सब्जी छानने के लिए सभी रसोई में छेद वाली चम्मच जरूर होती है। इसका उपयोग घरों में चावल, सब्जी, दाल और हलवा समेत कई सारी चीजें बनाने के लिए किया जाता है। आप इसकी मदद से घर पर ही इंस्टेंट बूंदी बना सकते हैं। बूंदी बनाने के लिए आप एक कटोरी में दो बड़ा चम्मच बेसन लें, आधा चुटकी से कम बेकिंग सोडाऔर पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाएं। घोल को अच्छे से फेंटकर गैस में तेल गर्म करने के लिए रखें। तेल गर्म हो जाए तो छेद वाली चम्मच को तेल के ऊपर रखें और बेसन का घोल डालकर बैटर को गोल-गोल चलाएं। दूसरे कलछी की मदद से बूंदी को हिलाएं और सुनहरा होने तक सेक लें। सेकने के बाद प्लेट में बूंदी निकाल लें और बाकी घोल से भी बूंदी बनाकर इस्तेमाल करें।
बिना चीजों को पानी में बहाए इस तरह से छान लें
सब्जी, पास्ता, नूडल्स और मैक्रोनी समेत कई सारी चीजों को हम एक साथ उबालकर पानी छानते हैं। पानी और चीजों को अलग करते वक्त अक्सर चीजें पानी के साथ बहने लगती है, नहीं तो बहुत देर से पानी छनती है। ऐसे में आराम से चीजों को बिना बहाए निकालने के लिए आप पेन और ढक्कन के बीच में एक टूथ पीक फंसा दें। अब इसे सिंक में आराम से बहाते हुए पानी और सामग्री को अलग कर लें।
इसे भी पढ़ें: क्या आपने छोले चिकन का मजा लिया है? आइए शेफ रणबीर बरार की इस नायाब रेसिपी को करें ट्राई
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik(Instagram-vaareehome)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों