herzindagi
image

नमक से साफ की जा सकती हैं ये चीजें, आप भी जरूर करें ट्राई

नमक न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह एक प्रभावी और किफायती प्राकृतिक क्लीनिंग एजेंट भी है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण गंदगी और बदबू को दूर करने में मदद करते हैं, जिससे सफाई आसान हो जाती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 18:48 IST

नमक सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि सफाई के लिए भी एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। यह न केवल सस्ता और हर घर में आसानी से मिलने वाला क्लीनिंग एजेंट है, बल्कि इसके एंटीबैक्टीरियल गुण इसे सफाई के लिए भी कारगर बनाते हैं।

घर की रोजमर्रा की सफाई में नमक का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। यह गंदगी हटाने, दाग-धब्बे साफ करने और बदबू दूर करने में मदद करता है। जले हुए बर्तनों की सफाई से लेकर सिंक और फ्रिज की दुर्गंध मिटाने तक, नमक एक प्रभावी क्लीनर साबित होता है। इसके उपयोग से न केवल सफाई आसान होती है, बल्कि रसायनों की जरूरत भी कम पड़ती है। चलिए आपको नमक से सफाई करने की तरीके बताएं।

सफाई के लिए किस प्रकार के नमक का उपयोग करें?

celtic-namak

कोशर नमक सफाई के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें कोई अतिरिक्त खनिज नहीं होते, बल्कि यह पूरी तरह से सोडियम क्लोराइड से बना होता है। बेहतरीन सफाई परिणामों के लिए, दरदरा नमक चुनें ताकि इसकी खुरदरी बनावट से सफाई बेहतर हो सके।

महंगे और खास तरह के नमक, जो आमतौर पर कम मात्रा में खाने में इस्तेमाल किए जाते हैं, सफाई के लिए उपयुक्त नहीं हैं। सफाई के अधिकतर कामों में आधा कप से लेकर पूरा कप नमक लग सकता है, इसलिए सस्ते और आसानी से मिलने वाले नमक का इस्तेमाल करें।

1. कास्ट आयरन के बर्तनों की सफाई

कास्ट आयरन के तवे या कड़ाही को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि साबुन से इसे धोने पर इसकी सतह को नुकसान हो सकता है। लेकिन नमक की मदद से बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से सफाई की जा सकती है।

कैसे करें सफाई?

  • तवे या कड़ाही को हल्का गर्म करें।
  • उसमें मोटा नमक डालें और स्क्रब करें।
  • एक सूखे कपड़े से पोंछ दें या हल्के गीले कपड़े से साफ करें।
  • बाद में हल्की सी तेल की परत लगाकर स्टोर करें, ताकि वह जंग से बचा रहे।
  • यह तरीका जले हुए दाग और तेल के अवशेष हटाने के लिए बेहद प्रभावी है।

इसे भी पढ़ें: कहीं आप नमक का इस्तेमाल गलत तरीके से तो नहीं कर रही हैं?

2. कॉफी मग्स से दाग हटाना

अगर आप रोज़ाना कॉफी या चाय पीते हैं, तो आपके मग पर भूरे रंग के दाग पड़ना आम बात है। इन दागों को साबुन से हटाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नमक इसमें मददगार साबित होता है।

कैसे करें सफाई?

  • कॉफी मग के अंदर थोड़ा सा नमक और कुछ बूंदें पानी डालें।
  • किसी स्पंज या उंगलियों से हल्के हाथों से रगड़ें।
  • 2-3 मिनट बाद पानी से धो लें।
  • इस तरीके से आपके मग एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे।

3. कटिंग बोर्ड्स की डीप क्लीनिंग

salt to clean cutting board

लकड़ी और प्लास्टिक के कटिंग बोर्ड्स में सब्जियों, फलों और मांस के रस के दाग और बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं। इन्हें साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है।

कैसे करें सफाई?

  • कटिंग बोर्ड पर मोटे नमक को अच्छे से छिड़कें।
  • आधे कटे नींबू से इसे स्क्रब करें।
  • 5 मिनट तक छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह तरीका बदबू दूर करने और कीटाणुओं को खत्म करने के लिए बेहतरीन है।

4. किचन के प्लेटफॉर्म पर गिरी चीजें साफ करना

कई बार खाना बनाते समय तेल, दूध, हल्दी या टमाटर जैसी चीजें किचन के स्लैब पर गिर जाती हैं और दाग छोड़ देती हैं। अगर तुरंत सफाई न की जाए, तो ये गहरे दाग बन सकते हैं।

कैसे करें सफाई?

  • दाग वाली जगह पर नमक छिड़कें और थोड़ा सा पानी डालें।
  • 5-10 मिनट तक छोड़ दें ताकि नमक गंदगी को सोख ले।
  • बाद में स्पंज या कपड़े से पोंछ दें।
  • यह तरीका हल्दी के दाग और तेल की चिकनाहट हटाने के लिए बहुत उपयोगी है।

इसे भी पढ़ें: कैसे चुनें अपने लिए सही Salt, जानें किस नमक में है क्या खासियत?

5. सिंक पाइप्स की सफाई

table-salt

अगर आपके किचन या बाथरूम की सिंक पाइप्स में जमाव, गंदगी और बदबू आ रही है, तो नमक इसे साफ करने में मदद कर सकता है।

कैसे करें सफाई?

  • सिंक के ड्रेन में आधा कप मोटा नमक डालें।
  • उसके बाद गरम पानी डालें ताकि पाइप्स में जमी हुई गंदगी निकल जाए।
  • अगर ज़्यादा सफाई चाहिए, तो नमक के साथ बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं।
  • यह तरीका पाइप्स को क्लॉगिंग से बचाने और बदबू दूर करने के लिए बेहतरीन है।

अब अगर आपको किचन के किसी कोने को चमकाना हो या फिर बर्तनों की सफाई करनी हो, तो इन ट्रिक्स को आजमाकर जरूर देखें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ। 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।