Best Things To Do At Sunder Nursery: गर्मियों की शुरुआत के साथ ही बच्चे घूमने के मूड में आ जाते हैं। अगर आप कुछ घंटों में ही बच्चों को बढ़िया जगह पर घूमाना चाहते हैं तो आपके लिए सुंदर नर्सरी बढ़िया आप्शन है। बहुत बड़े क्षेत्र में फैली यह जगह कहने को एक पार्क है, लेकिन यहां आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यहां आपको ऐतिहासिक इमारत, पेड़-पौधे, फूल, ढेर सारे पक्षी, फव्वारे, बगीचे, झूले और रेस्टोरेंट जैसी कई फैसिलिटी मिल जाएगी। इस आर्टिकल में जानें सुंदर नर्सरी कैसे है खास।
प्राकृतिक नजारों का उठाएं लुत्फ
सुंदर नर्सरी में आपको दूर-दूर तक प्राकृतिक नजारे और ऐतिहासिक इमारतें देखने के लिए मिलेंगी। ऐसे में अगर आप इस पार्क में घंटों तक चलते रहेंगे तब भी आप बोर नहीं होंगे। जहां तक आपकी नजर जाएगी आपको सिर्फ प्राकृतिक नजारे देखने के लिए मिलेंगे।
पौधों और फूलों के बारे में लें जानकारी
घुमाने के साथ-साथे बच्चों को पौधों और फूलों की अलग-अलग प्रजातियों के बारे में जानकारी देने के लिए भी सुंदर नर्सरी बढ़िया जगह है। कहते हैं कि बच्चे देखकर अच्छे से सिखते हैं। ऐसे में यहां आपके बच्चों को पौधों और पेड़ों के साइड में लगे बोर्ड की मदद से आसानी से उनकी खासियत बता सकते हैं।
सेलिब्रेट करें बर्थडे
बच्चों की बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए आप सुंदर नर्सरी में बर्थडे भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। सुंदर नर्सरी में बर्थडे मनाने के लिए आपको जगह की बुकिंग के लिए अलग से खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। आपको बस बच्चों की टिकट लेनी है, बर्थडे पार्टी का सामान खरीदना है और कुछ बोर्ड गेम्स लेने हैं।
पार्क में हैं ढेर सारी फन एक्टिविटीज
आप सुंदर नर्सरी में बच्चों के लिए अलग से पार्क भी है जहां वो फन एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। ढेर सारे झूलों का आनंद लेने के लिए अलग से टिकट लेनी होती है जिसकी कीमत 20 रुपये है।
हैरिटेज वॉक का भी है ऑप्शन
सुंदर नर्सरी में शनिवार और रविवार के दिन हेरिटेज वॉक भी होता है। हैरिटेज वॉक का हिस्सा बन बच्चे पूरी टीम के साथ जगह की जानकारी ले सकते हैं। इससे बच्चों को सीखने के लिए भी बहुत कुछ मिलता है।
इसे भी पढ़ेंःगर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Sunder Nursery Website
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों