herzindagi
indian places to visit with your kids

भारत की इन जगहों पर बच्चों के साथ एक बार जरूर करें ट्रैवल

बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने का प्लान कर रहे हैं, तो आप इन डेस्टिनेशन को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Updated:- 2021-09-24, 17:35 IST

बढ़ते बच्चों को अगर अपने आसपास के वातावरण के बारे में जानकारी हो, अनुभव मिले तो वह उनके सबसे अच्छा होता है। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने बच्चों को अलग-अलग जगहों की सैर करवाएं, उन्हें देश और दुनिया के कल्चर के बारे में सिखाएं और पढ़ाएं। घूमने से जो अनुभव मिलता है, वो लाइफटाइम अनुभव होता है और वो आपको कहीं और से नहीं मिल सकता है।

अगर आप अपने बच्चों के साथ छुट्टियां प्लान कर रहे हैं, तो हमारे पास ऐसी कुछ दिलचस्प जगहों के आइडियाज हैं, जहां आप अपने बच्चों को ले जा सकते हैं। भारत में स्थित वो डेस्टिनेशन कुछ इस प्रकार हैं-

जैसलमेर

jaisalmair visit these places with kids

विशाल किलों से घिरा यह शहर बेहद सुंदर है। अगर आप किसी डेजर्ट डेस्टिनेशन की तलाश में हैं, तो यह पुराने जमाने का शहर एक आकर्षक छुट्टी का आनंद लेने के लिए सही जगह है। सुनहरे रेगिस्तानी क्षेत्र के किनारे की शानदार इमारत इस गोल्डन सिटी को राजस्थान का एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बनाती हैं। यहां घूमने और सफारी करने के लिए नवंबर से मार्च के महीनों में जाना चाहिए, इस दौरान यहां का मौसम अच्छा रहता है।

यहां घूमने की जगहें

  • जैसलमेर किला
  • 16वीं सदी का मेमोरियल गार्डन बड़ा बाग
  • नथमल की हवेली
  • थार हेरिटेज म्यूजियम
  • सैम सैंड ड्यून्स
  • गड़ीसर लेक

बच्चों के लिए एक्टिविटी

  • डेजर्ट कैंपिंग
  • कैमल राइडिंग
  • पैराग्लाइडिंग
  • डेजर्ट सफारी
  • पिकनिक एंड बोट राइड

मुन्नार

munnar visit these places with kids

मुन्नार एक हिल स्टेशन है, जिसे इसके चाय के बागानों और जलवायु के कारण ‘दार्जिलिंग ऑफ केरल’ और 'केरल का स्वर्ग' भी कहा जाता है। यहां होने वाला एक खास तरह का फूल जिसे नीलकुरिंजी कहते हैं, 12 सालों में एक बार खिलता है। यहां ट्रैकिंग का भी आनंद उठाया जा सकता है, वोटिंग का भी और गोल्फिंग का भी मजा लिया जा सकता है। अक्टूबर से जनवरी यहां आने का सबसे सही समय है। अगर आप चारों तरफ फैली हरियाली की खूबसूरती देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो मानसून में भी यहां आया जा सकता है। मुन्नार के चाय बागानों में टहलने का अलग ही मजा है. आप यहां मौजूद कई सारे टी एस्टेट और म्यूजियम में जा सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

घूमने के लिए जगहें

  • मट्टुपेट्टी बांध और डेयरी फार्म
  • कंडाला लेक
  • इको पॉइंट
  • राजमलाई
  • टी म्यूजियम
  • ब्लॉसम पार्क
  • चिनार वाइल्डलाइफ सैंचुरी

बच्चों के लिए एक्टिविटी

  • ट्रेकिंग
  • वॉटरफॉल्स के पास पिकनिक
  • रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग
  • फन फॉरेस्ट एडवेंचर पार्क
  • शिकारा बोट राइड, मोटर बोट राइड और स्पीड बोट्स
  • एलिफेंट सफारी

इसे भी पढ़ें :अगर आपको हाइकिंग का है शौक तो भारत की इन खास जगहों पर जाना न भूलें

गोवा

goa visit these places with kids

यह शहर पुर्तगाली और भारतीय संस्कृतियों का एक आकर्षक मिश्रण है। बैचलर्स इसे बूज और पार्टी करने के लिए परफेक्ट जगह मानते हैं, लेकिन यह फैमिली वेकेशन के लिए भी एक अच्छी जगह है। यहां आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जनवरी का महीना माना जाता है। इस दौरान देश-विदेशों के पर्यटकों की भारी भीड़ यहां उमड़ती है। यहां नए साल का उत्सव विश्वभर में मशहूर है। आप कई सारे बीचेज में घूमने के साथ-साथ फैमिली संग कई दिलचस्प एक्टिविटी कर सकते हैं।

घूमने के लिए जगहें

  • बीचेज
  • अंजुना फ्ली मार्केट
  • पुर्तगाल मैनशन
  • ओल्ड गोवा
  • स्पाइस प्लांटेशन
  • भगवान महावीर और कोटिगाओ वाइल्डलाइफ सैंचुरी

बच्चों के लिए एक्टिविटी

  • पैरासेलिंग, डॉल्फिन स्पॉटिंग
  • बनाना बोट राइड
  • बटरफ्लाई सैंचुरी
  • जू विजिट

इसे भी पढ़ें :सितंबर की छुट्टियां कर रहे हैं प्लान, तो अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करें ये 8 दिलचस्प जगह

ऊटी

ooty places to visit with kids

ऊटी हिल स्टेशनों की रानी है और कॉरपोरेट जगत की हलचल से बचने के लिए यह सही जगह है। अद्भुत नजारों विशाल चाय के बागानों और शांत झीलों से लेकर झरने और भव्य बगीचों तक, यहां एक्सप्लोर करने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है। यह कभी अंग्रेजों का समर हेडक्वार्टर हुआ करता था और आज यह फैमिली और हनीमून डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है। ऊटी जाने का बेस्ट टाइम सितंबर से नवंबर के बीच है, तब यहां का मौसम एकदम सुहाना रहता है।

घूमने के लिए जगहें

  • ऊटी बोट हाउस
  • बोटैनिकल गार्डन
  • रोज गार्डन
  • टी फैक्ट्री
  • सरकारी म्यूजियम
  • थंडर वर्ल्ड
  • केट्टी वैली व्यू पॉइंट

बच्चों के लिए एक्टिविटी

  • बोटिंग
  • माउंटेन ट्रेन राइड्स
  • ट्रैकिंग
  • वैक्स म्यूजियम
  • कैंपिंग
  • हनी एंड बी म्यूजियम की सैर

आप इनमें से किसी जगह पर अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर गए हों, तो हमें बताएं कि आपको वह जगह कैसी लगी। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।