herzindagi
solo travel tips in hindi

सर्दियों में बना रही हैं सोलो ट्रेवल का प्लान तो इन टिप्स को करें फॉलो

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिनका ध्यान आपको सोलो ट्रैवेलिंग के दौरान रखना होता है।</span>
Editorial
Updated:- 2022-12-05, 17:21 IST

हम सभी को घूमने का बहुत शौक होता है वैसे तो ज्यादातर हम दोस्तों या फिर परिवार के साथ जाते रहते हैं लेकिन अगर इस बार आप सोलो ट्रेवल का प्लान बना रही हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए खास है।

अगर आपको अकेले घूमना अच्छा लगता है लेकिन छोटी-छोटी चीजों की वजह से आपको दिक्कत होती है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनका आपको सोलो ट्रैवेलिंग करते समय ध्यान रखना है। इस लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि ये बातें आपके बहुत काम आएंगी। आइए जानते हैं ये महत्वपूर्ण बातें।

डेस्टिनेशन के बारे में रखें ज्ञान

travel destination knowledge

जब भी आप कहीं घूमने जाते हैं तो जाने से पहले अपने गंतव्य स्थान की पूरी जानकारी खोजें जैसे- वहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन या फिर एयरपोर्ट कौन-सा है, जहां आप रुकने वाले हैं वहां से ये सब कितनी दूरी पर है और आपको रेलवे या एयरपोर्ट पहुंचने में कितना समय लगेगा, आपके स्थान से कौन-सी घूमने की जगह पास है ऊपर वहां का फेमस खाना या जगह कौन-सा है आदि।

इसे जरूर पढ़ें-राजस्थान जाने का बना रही हैं प्लान तो इन बातों को जरूर जान लें

जरुरी डाक्यूमेंट्स को रखे साथ

जब भी आप कहीं बाहर घूमने जाएं तो अपने जरूरी कागज जैसे- वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, टिकट, होटल रिजर्वेशन आदि सभी चीजों को अपने पास एक अलग बैग में रखें और उसे अपने पास रखें। इससे यह होगा की अगर आपका बाकि सामान खोता भी है तो जरूरी कागजात आपके पास होंगे।(ऑनलाइन होटल बुकिंग के फायदे)

अपने ट्रैक की जानकारी देते रहें

route information

अगर आप अकेले घूमने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें की आप जहां भी जा रहे हैं उसकी जानकारी अपने परिवार वालों और दोस्तों को देते रहें। यह आपकी सेफ्टी के लिए बेस्ट है और अगर आप किसी ऐसी जगह पर चले जाते हैं जहां नेटवर्क नहीं आता हो तो आपके परिवार को पता होगा। इससे न आप परेशान होंगे और न ही आपके घर वाले।(सफर को आसान बनाने के ट्रैवल हैक्स)

यह विडियो भी देखें

दवाइयां भी रखें अपने पास

medicine

ऐसा जरूरी नहीं है की आपकी तबियत सही है तो आपको दवाई ले जाने की जरूरत नहीं है। ट्रैवलिंग के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी है की आप एक छोटे से बैग में कुछ जरूरी दवाइयां(नया साल मनाने की बेस्ट जगहें) रख लें जो जरूरत पड़ने में काम आएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-बुजुर्गों के साथ ट्रैवलिंग करने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें

क्या इस बार कहां घूमने जा रहे है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।