क्या आप भी नए साल का जश्न मनाने अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं और जाना चाहती हैं। भारत में कई जगह हैं जहां आप नए साल पर जाते हैं तो आपको काफी कुछ देखने मिलने वाला हैं। ऐसे में कुछ जगह तो ऐसी भी है जहां आप आसानी से कम बजट में घूम कर आ सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत की इन बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं। जहां आप आसानी से नए साल का जश्नसेलिब्रेट करने जा सकती हैं।
गोवा
अगर आप भी ठंड से परेशान हो गई है तो आपको गोवा का टिकट तुरंत बुक करवा लेना चाहिए। बेहद कम बजट में आप आसानी से गोवा घूम कर आ सकती हैं। गोवा में नए साल के मौके पर कई जगह पार्टी होती हैं ऐसे में अगर आप भी पार्टी एनिमल है तो आपके लिए ये जगह बेस्ट साबित हो सकती हैं। नए साल पर गोवा में कई तरीके के पार्टी का आयोजन किया जाता है। ऐसे में अगर आप यहां पहली बार आने का प्लान बना रही है तो आपको पहले से बुकिंग कर लेना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:New Year 2023: कुछ इस तरह बनाएं न्यू ईयर को खास, जानें तरीका
लद्दाख
अगर आपको पहाड़ो पर जाने का मन है तो आपके लिए लद्दाख से बेस्ट जगह कोई भी नहीं हो सकती हैं। लद्दाख काफी खूबसूरत जगह है। नए साल पर आपको यहां ठंड मिलेगा। ऐसे में अगर आपने कभी भी स्नो फॉल नहीं देखा है तो आपके लिए ये जगह बेहद खास हो सकती हैं। यहां आपको स्नो फॉल के साथ काफी कुछ देखने मिलेगा। साथ ही ठंड के दिनों में लद्दाख काफी खूबसूरत लगता है। नए साल पर यहां जाने का मजा ही कुछ और होने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें:न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दिल्ली के करीब इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने
श्रीनगर
श्रीनगर काफी खूबसूरत जगह है। यहां आपको काफी मजा आने वाला है। श्रीनगर अगर आप पहले कभी नहीं गए हैं तो आपको नए साल में अपने परिवार या दोस्तों के साथ यहां जरूर जाना चाहिए। डल झील में अपने दोस्तों या परिवार के साथ आप बोटिंग कर सकती हैं। हाउस बोट और झील के आसपास मौजूद यहां के लोकल बाजार आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगा। ये जगह काफी खूबसूरत है इससे बेस्ट प्लेस नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई और नहीं हो सकता।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Pic Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों