herzindagi
image

मार्बल का सिंक हो गया है पीला और चिपचिपा, तो इस तरीके से पाएं शीशे जैसी चमक

Clean Marble Sink: मार्बल के सिंक टिकाऊ और मजबूत होते हैं, लेकिन यह बहुत ही जल्दी गंदे हो जाते हैं। चमक गायब होने लगती है, ऐसे में आपके भी सिंक खराब हो गया है तो हमारे बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकता है।
Guest Author
Editorial
Updated:- 2025-09-19, 16:36 IST

मार्बल किचन सिंक न सिर्फ किचन की खूबसूरती को बढ़ाता है, बल्कि मजबूत भी होता है। हालांकि, इसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए सही देखभाल और सफाई की जरूरत होती है। मार्बल बहुत ही नाजुक होता है और उन्हें सही तरीके से साफ करना जरूरी होता है, ताकि खरोंच, दाग और धब्बों से बचा जा सके।

इसलिए हम आपके साथ इस लेख में अमेजिंग हैक्स साझा करेंगे, जो आपको आपके मार्बल किचन सिंक को हमेशा नई और चमकती हुआ रखने में मदद करेंगे। साफ करने के इन तरीकों से न सिर्फ आप सिंक की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि इसकी खूबसूरती को भी बरकरार रखा जा सकता है।  

किचन का मार्बल सिंक कैसे साफ करें?

How to clean marble sink

मार्बल सिंक की रोजाना सफाई करना बेहद जरूरी है। इससे न केवल दाग-धब्बे रुकते हैं, बल्कि इसकी चमक भी बनी रहती है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • बेकिंग सोडा- 1 कप
  • पानी- आवश्यकतानुसार

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Sink Cleaning: बेकिंग सोडा से चुटकियों में साफ करें गंदा किचन सिंक, जानें तरीका

विधि

  • एक बर्तन में बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाएं। अच्छी तरह से मिलाएं, ताकि एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए।
  • फिर इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद, एक मुलायम कपड़े या स्पंज से हल्का-हल्का रगड़ें। आखिर में गर्म पानी से अच्छे से धो लें और एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • यह पेस्ट दाग को हटाने में बहुत ही मददगार होता है और सिंक की चमक को भी बनाए रखता है।  

मार्बल का सिंक साफ करने के लिए मिट्टी आएगी काम

How to clean marble sink in hindi

यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यकीन मानिए यह इतना मददगार है कि आप बार-बार इस ट्रिक का इस्तेमाल करेंगे। मगर इसके लिए इस ट्रिक का जानना बहुत जरूरी है। 

सामग्री

  • फुलका मिट्टी (चाक या मिट्टी)- 1 कप
  • पानी- आवश्यकतानुसार

विधि

  • एक बर्तन में फुलका मिट्टी डालें और फिर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर एक मुलायम कपड़े या स्पंज का इस्तेमाल करके दाग को हल्का-हल्का रगड़ें।
  • आखिर में गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें और एक सूखे कपड़े से पोंछ लें।  

चारकोल से करें साफ 

आप चारकोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ मार्बल की सफाई होगी, लेकिन बदबू भी नहीं आएगी। इसके लिए आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।  

सामग्री

  • चारकोल- 1 कप
  • पानी- जरूरत के हिसाब से 

विधि

  • चारकोल पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को सिंक के दाग-धब्बों पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • फिर ब्रश से रगड़कर साफ पानी से धो लें। 

मार्बल सिंक पर पॉलिशिंग करने का आसान हैक

Marble sink cleaning hacks

मार्बल के सिंक को चमकदार और नया बनाए रखने के लिए सफाई के साथ पॉलिशिंग भी जरूरी है। यहां एक आसान तरीका है जिससे आप घर पर ही अपने मार्बल सिंक को पॉलिश कर सकते हैं।

सामग्री

  • बेबी पाउडर- 1 कप
  • मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़ा- पोंछने के लिए
  • गर्म पानी- 2 कप
  • माइल्ड डिश सोप- हल्की सफाई के लिए

इसे जरूर पढ़ें- किचन सिंक को साफ रखने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

विधि

  • सबसे पहले सिंक की सतह को माइल्ड डिश सोप और गर्म पानी से अच्छी तरह साफ करें। इससे सिंक पर जमा धूल, तेल और गंदगी हट जाएगी। साफ कपड़े से सिंक को पूरी तरह से पोंछकर सूखा लें।
  • अब सूखे सिंक की सतह पर बेबी पाउडर या टैल्कम पाउडर छिड़कें। यह पाउडर मार्बल की सतह को चिकना और चमकदार बनाने में मदद करेगा।
  • एक मुलायम या माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए पाउडर को सिंक की सतह पर रगड़ें।
  • ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर न डालें, ताकि सिंक को नुकसान न पहुंचे। ऐसा करने से धीरे-धीरे मार्बल की चमक उभरकर सामने आएगी।
  • जब सिंक अच्छी तरह से पॉलिश हो जाए, तो एक सूखे और साफ कपड़े से अतिरिक्त पाउडर को साफ कर दें।
  • इसके बाद एक अंतिम बार सिंक को पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें, ताकि उसकी चमक और भी निखर कर आए। 

इसे साफ करते वक्त बिल्कुल भी हार्ड स्क्रब का इस्तेमाल न करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।