roast spices

सूखे मसालों को भूनने का ये सही तरीका, बिना हरी मिर्च के भी ग्रेवी में भर देगा जबरदस्त जान

यदि आप मसालों को भूनने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जानें कि सूखे मसाले में कौन सा मसाला सबसे ज्यादा उपयोगी है और इन्हें भूनने का सही तरीका क्या है। पढ़ते हैं आगे... 
Editorial
Updated:- 2026-01-02, 20:31 IST

हमारी भारतीय रसोई में सारा खेल मसाले का ही है। यदि सूखे मसाले अच्छे से भून जाएं तो सब्जी लाजवाब बनती है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि उनकी ग्रेवी में वह रंगत या स्वाद नहीं आता जो रेस्टोरेंट के ढ़ाबों पर मिलता है। कई बार हम तीखापन लाने के लिए ढेर सारी हरी मिर्च या लाल मिर्च डाल देते हैं लेकिन स्वाद फिर भी फीका रह जाता है। असल में ग्रेवी को जानदार बनाने का असली राज मिर्च में नहीं छिपा है बल्कि मसाले को भूनने का तरीका भी बेहद मायने रखता है। अगर आप मसाले को सही तरीके से भूनना सीख जाएं तो बिना हरी मिर्च के भी आप अपनी डिश को खुशबूदार बना सकती हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सूखी मसाले में सबसे ज्यादा कौन से मसाले काम आते हैं। साथ ही अपने मसाले को कैसे भूनें, ये भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे... 

मसाले में कौन-सा मसाला है सबसे ज्यादा उपयोगी?

आमतौर पर मसाले में लाल मिर्च, हल्दी, धनिया, गरम मसाला और अमचूर पाउडर का इस्तेमाल होता है, लेकिन गरम मसाले के अंदर दालचीनी पाउडर, काली मिर्च, तेज पत्ता, लाल मिर्च, जायफल आदि मसाले का इस्तेमाल होता है,

1 - 2026-01-02T131141.166

 जो न केवल स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद उपयोगी होता है।

कैसे भूनें मसाले?

अगर हम गर्म तेल में सीधे हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर डाल देते हैं तो मसाले जल जाते हैं और उनका स्वाद भी कड़वा हो जाता है। ऐसे में सूखे मसालों को छोटी कटोरी में लें और थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को तेल में डालें। पानी की नमी मसाले को जलने से बचाती है और उन्हें धीमी आंच पर फूलने का मौका भी देती है, जिससे ग्रेवी का टेक्सचर दानेदार स्वाद भरा रहता है।

इसे भी पढ़ें -बच्चे सब्जियां देखकर भागते हैं? इन 3 तरीकों से बनाएं 'वेजी प्यूरी', जानें आसान रेसिपी

 मसाले भूनने की सबसे बड़ी निशानी यह है कि मसाला बर्तन के किनारों से तेल छोड़ने लगता है। मसाले को हमेशा मध्यम या धीमी आंच पर भूनें। जल्दबाजी में तेज आंच पर मसाले न डालें। वरना वे अंदर से कच्चे रह जाते हैं। जब मसाले से तेल अलग होकर ऊपर चढ़ने लगे तो समझ लीजिए कि मसाला पूरी तरीके से तैयार है। 

veg ideas

ग्रेवी में जान फूकने के लिए मसाले को सही समय पर डालना जरूरी है। सबसे पहले जीरा, दालचीनी और तेज पत्ता तेल में डालें ताकि उनकी सौगंध तेल में बस जाए। प्याज के हल्का गुलाबी होने के बाद ही अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। इसे तब तक भूनें जब तक इसकी कच्ची महक ना निकल जाए। बिना हरी मिर्च के गहरा लाल रंग पाने के लिए कश्मीरी लाल मिर्च का प्रयोग करें। इसमें टमाटर की प्यूरी डालने के ठीक पहले तेल में डालने से रंगत निकल आती है। मसाला भूनते समय थोड़ा सा नमक डालें।

इसे भी पढ़ें -जमे नारियल तेल के डिब्बे के अंदर नहीं पहुंच रहा हाथ? जानें बिना धूप और आग के Oil निकालने का सबसे आसान तरीका

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।