herzindagi
fried rice

सुबह के नाश्ते के लिए बनाएं चावल की ये स्वादिष्ट रेसिपीज

BreakFast Food:  सुबह के नाश्ते में ऐप कुछ हेल्दी ऑफ्शन ढूंढ रहे हैं, तो फटाफट बिना देर किए इस लेख पढ़िये और चावल के इन खूब सारे दक्षिण भारतीय डिश को एक्सप्लोर करें।
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 19:30 IST

BreakFast Recipes:  चावल से आप कई तरह के व्यंजन खाए होंगे साथ ही चावल को ही आपने फ्राइड से लेकर बिरयानी और पुलाव तक, न जाने क्या-क्या खाई होगी। ऐसे में बहुत से लोग सुबह नाश्ते में रोटी पराठे के बजाए चावल खाना पसंद करते हैं। खासकर दक्षिण भारत और छत्तीसगढ़ में लोग सुबह चावल की बासी या फिर चावल को दही, नींबू और इमली समेत कई चीजों के साथ खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपको बिना तामझाम के चावल के कुछ साधारण रेसिपीज के बारे में बताएंगे, जिसे आप फटाफट कम समय में बनाकर सुबह खा सकते हैं।

साध्य राइस

साध्य राइस को केले के पत्ते में विभिन्न तरह के करी, चटनी, अचार, पापड़ के साथ परोसा जाता है। चावल के साथ केले के पत्ते में और भी दूसरे स्वादिष्ट व्यंजनों को शामिल किया जाता है।

लेमन राइस

onam ghee rice

यह एक स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय चावल है, जो आमतौर पर कभी बनाकर खाया जा सकता है। लेमन राइस में सरसों के बीज, करी पत्ता, मूंगफली, नींबू के रस और मिर्च के साथ बनाया जाता है। इसे लोग साधारण इंडियन फ्राइड राइस के रूप में भी जानते हैं।

करी पत्ता चावल

करी पत्ते और मसाले के स्वाद से भरपूर इस चावल को करी पत्ता, उड़द दाल, चना दाल, सरसों और मिर्च समेत दूसरे मसालों को भूनकर बनाया जाता है। एक तरह से यह पके हुए चावल में तड़का लगाने जैसा है।  

इसे भी पढ़ें:  बिना ब्रेड के ऐसे बनाएं स्वादिष्ट सैंडविच, यह रही सीक्रेट रेसिपी

इमली चावल

onam curd rice ()

इमली चावल अपने चटपटे स्वाद के कारण लोगों को खूब पसंद आती है। तीखा, चटपटा और मसालेदार स्वाद से भरपूर इसमें करी पत्ते और मूंगफली का भी स्वाद काफी स्वादिष्ट लगता है। (इमली चावल रेसिपी)

यह विडियो भी देखें

दही चावल

दक्षिण भारत में दही चावल बेहद लोकप्रिय भोजन है। आमतौर पर दही में करी पत्ता, सरसों के बीज, हरी मिर्च के साथ तड़का लगाया जाता है। ओणम साध्य में शरीर को ठंडक और मसालेदार भोजन के बाद यह बढ़िया विकल्प होता है।

घी चावल

घी का स्वाद हम सभी को बहुत पसंद होता है। घी चावल को खीले खीले चावल में घी, दालचीनी, इलायची और लौंग जैसे मसालों से तड़का लगाकर परोसा जाता है। इसे इन साबुत मसालों से तड़का लगाकर भुने हुए प्याज और काजू से सजाया जाता है।

कोकोनट राइस

rice recipes for onam festival

ये तो हम सभी को पता है कि दक्षिण भारत के अधिकतर व्यंजनों (दक्षिण भारतीय रेसिपी) में नारियल का स्वाद खाने को मिलता है। वहां नारियल से मिठाई और चटनी ही नहीं चावल भी बनाया जाता है। पके हुए चावल में कच्चा नारियल मिलाकर सरसों, उड़द, चना दाल, लाल मिर्च और करी पत्ते से तड़का लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें:  सूजी से बनाएं ऐसा क्रिस्पी नाश्ता, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।