नोएडा की इन खूबसूरत जगहों पर वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करना आपको अच्छा लगेगा। क्योंकि, शहर में रहकर ही आपकी पूरा दिन कब खत्म हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। इसके साथ ही आपका यह खास दिन आपके लिए यादगार भी हो जाएगा। वेडिंग एनिवर्सरी पर भले ही आप शहर से बाहर कहीं नहीं जा पा रहे हैं, तो आप शहर में ही रहकर घर से बाहर अपने पूरे दिन की प्लानिंग कर लें। घर से बाहर आप अपने परिवार से दूर किसी अच्छी जगहें घूमने निकल जाएं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ओखला बर्ड सैंक्चुअरी
वेडिंग एनिवर्सरी पर अगर आप पूरे दिन का ट्रिप प्लान बना रही हैं, तो सबसे पहले आप ओखला बर्ड सैंक्चुअरी घूमने जा सकती हैं। क्योंकि, ओखला बर्ड सैंक्चुअरी एक खूबसूरत हरे-भरे क्षेत्रों वाली जगहों में से एक है। अगर आप सुबह-सुबह यहां जाती हैं, तो सिर्फ पक्षियों की चहचहाहट और हवा की सरसराहट ही आपको सुकून का अहसास करवाएगी। यहां आप शांति में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट
अगर आप शाम के समय कहीं घूमने जाना चाहती हैं, तो आप ब्रह्मपुत्र मार्केट जा सकती हैं। यहां छोटे-छोटे फव्वारों के आगे आप तस्वीर ले सकती हैं। इसके साथ ही यहां यहां खाने-पीने के स्टॉल्स और रेस्टोरेंट भी है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पार्किंग की भी अच्छी सुविधा है। शाम के समय समय बिताने के लिए चहल-पहल वाली जगह ढूंढ रही हैं, तो यहां जाने का प्लान बना सकती हैं। यह घूमने के लिए शहर की अच्छी जगहेंमें से एक है।
इसे भी पढ़ें-हरियाणा की इस सड़क पर बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, दिल्ली नोएडा के लोगों को भी होगा फायदा
नोएडा सेक्टर 18
यह जगह आपको इसलिए पसंद आएगी, क्योंकि यहां आपको सबसे ज्यादा कपल्स देखने को मिलेंगे। इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि आपको यहां अट्टा मार्केट मिलेगी, जहां से आप शॉपिंग भी कर सकती हैं। अगर आप डिनर प्लान कर रही हैं, तो यहां जा सकती हैं। क्योंकि, एक से एक रोमांटिक रेस्टोरेंट हैं, जो आपके दिन को यादगार बना देंगे।
DLF या GIP
डिनर के बाद आप अपने पति के साथ मूवी नाइट भी प्लान कर सकती हैं। क्योंकि, रात में मूवी देखने जाना अलग अहसास होता है। आप हल्की डिनर करें, ताकि मूवी नाइट का मजा उठा सकें। इसके बाद अपने पूरे दिन को नोएडा में एन्जॉय करने के बाद रात में वापस अपने घर पहुंच जाएं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों