हरियाणा की इस सड़क पर बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, दिल्ली नोएडा के लोगों को भी होगा फायदा

इस इंटरचेंज के बनने के बाद फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से कनेक्टिविटी और भी अच्छा हो जाएगी। सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इसपर काम जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।
fng expressway interchange will be connected in haryana new road

सड़क यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए लगातार सरकार द्वारा नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे में विकास से सफर आसान और आरामदायक हो रहा है। लोग ट्रेनों से सड़क यात्रा की तरफ बढ़ रहे हैं। क्योंकि अच्छी और साफ सड़कों पर यात्रा करना समय कम लेने के साथ-साथ सुविधाजनक भी लगता है। इसी को लेकर एनसीआर के विकास पर भी तेजी से ध्यान दिया जाता है। फरीदाबाद के पास एक नया इंटरचेंज बनाया जा रहा है, जिसके जुड़ने से यात्रा और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

FNG एक्सप्रेसवे इंटरलिंक के फायदे

fng expressway interchange will be connected in haryana new road1

फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबादनए एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे पर लालपुर गांव के पास एक नया इंटरचेंज बनाने की तैयारी हो रही है। अगर इसे बनाने की अनुमति मिल जाती है ,तो लगभग 40 से 50 हजार वाहनों को यात्रा में फायदा पहुंचेगा। लोग घंटों का सफर मिनटों में करने में सक्षम हो पाएंगे। दरअसल, फरीदाबाद और नोएडा के बीच यमुना नदी की वजह से सड़क यात्रा में समय ज्यादा लगता है। लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है। अभी दोनों के बीच यात्रा के लिए सीधी सड़क नहीं है। इसलिए लोगों को काफी घूमकर यात्रा करना पड़ता है। इसलिए जो सफर आधे घंटे में हो सकता है, वह ट्रैफिक और लंबी यात्रा की वजह से 2 से 3 घंटे ले लेता है।

रिपोट्स से मिली जानकारी के अनुसार एफएनजी एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 हो सकती है। यहां एक निजी अस्पताल जहां से काम शुरू किया जाएगा। ग्रेटर फरीदाबाद को एफएनजी एक्सप्रेसवे से जोड़ने पर काम किया जाएगा। इसके बनने के लिए फरीदाबाद से आने-जाने में दिल्ली और नोएडा के लोगों को अधिक फायदा पहुंचेगा। इसका दूसरा रास्ता नोएडा के मंगरौली और छपरौली गांवों से जोड़ने की बात हो रही है। इससे लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा पहुंचने में भी आसानी होगी। इससे ददसिया और बसंतपुर के लोगों को दिल्ली पहुंचना भी आसान हो जाएगा।एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीडज्यादा होती है, इसलिए लोगों को इसके बनने का इंतजार है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हरियाणा में FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज कहां से होगा?

    इसे फरीदाबाद के लालपुर गांव के पास जोड़ने की बात चल रही है।