Andaman Holidays Package: पोर्ट ब्लेयर का यह टूर पैकेज हनीमून कपल्स को आएगा पसंद, मात्र 25 हजार के अंदर शुरू हो रहा है ट्रिप प्लान

पोर्ट ब्लेयर का यह टूर पैकेज इसलिए बेस्ट है, क्योंकि इसमें आपको केवल एक पैकेज ही टिकट बुक करना है। इसके बाद आप कहां रहेंगे, कैसे घूमेंगे और घूमने की जगहें कौन-कौन सी होगी, यह सभी सुविधा भारतीय रेलवे आपके लिए करेगा।
andaman holidays package budget and facility

शानदार समुद्र तटों के लिए जाना जाने वाला पोर्ट ब्लेयर गर्मियों में लोगों की बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में आता है। यह जगह इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि यहां आकर आपको विदेशों जैसा अहसास होगा। लेकिन पहली बार अंडमान जाने का प्लान बना रहे लोगों के लिए कई तरह की प्लानिंग पहले ही करनी पड़ती है। क्योंकि, यहां पहुंचना भारत की अन्य जगहों की तरह उतना आसान नहीं है। यही कारण है कि कई बार लोग प्लानिंग के झंझट से बचने के लिए यहां का ट्रिप प्लान कैंसिल कर देते हैं। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने पोर्ट ब्लेयर के टूर पैकेज की सुविधा शुरू की है। अब लोगों को यहां घूमने के लिए अच्छे होटल या साधन का चयन नहीं करना होगा। क्योंकि, आप टूर पैकेज से यहां यात्रा कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोर्ट ब्लेयर के टूर पैकेज में विस्तार से जानकारी देंगे।

खूबसूरत बीच पर मनाएं हनीमूनandaman holidays package budget and facility11

  • इस पैकेज की शुरुआत 27 मई से होने जा रही है। इसके पहले आप इस पैकेज से यात्रा नहीं कर पाएंगे।
  • 27 मई के बाद हर दिन टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 30 जून तक यह पैकेज लगातार चलेगा।
  • पैकेज में आपको हैवलॉक और पोर्ट ब्लेयर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर से हो रही है। इसके लिए यात्रियों को पहले यहां पहुंचना होगा।
  • आप फ्लाइट लेकर यहां पहुंच जाएं फिर शहर में घुमाने की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होगी।
  • घूमने के लिए कैब की सुविधा आपको मिलेगी।
  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है, यानी हनीमून के लिए इतने दिन बहुत है।

पैकेज फीस

andaman holidays package budget and facility22

  • इस पैकेज से केवल कपल्स ही नहीं बल्कि फैमिली और अकेले भी यात्रा की जा सकती है।
  • अगर अकेले यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस 37,110 रुपये है।
  • अगर 2 लोग साथ यात्रा करते हैं, प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21,856 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 20,000 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 13,325 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

andaman holidays package budget and facility5

  • आपको डबल और ट्रिपल शेयरिंग के अनुसार होटल रूम मिलेगा।
  • पैकेज फीस में आपको घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • नाश्ता और रात का खाना हर दिन दिया जाएगा।
  • दोपहर के भोजन के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • प्रवेश परमिट, प्रवेश टिकट, बोटिंग टिकट और वन क्षेत्र परमिट का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP