May Long Weekend: मई की गर्मी में ऑफिस से 1 दिन छुट्टी लेकर 4 दिन ठंडी जगहों पर घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

May Long Weekend Trip: अगर आप भी मई की गर्मी से दूर किसी ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 4 दिनों तक घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
image

Long Weekend In May 2025: गर्मी के मौसम में ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने-फिरने का शौक लगभग हर किसी हो होता है, लेकिन कई लोग समय की कमी के चलते ठंडी जगहों पर मौज-मस्ती करने नहीं जा पाते हैं।

अगर आपसे यह बोला जाए कि मई की तपती गर्मी में ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच में घूमने का शानदार मौका मिल सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? जी हां, अगर कामकाजी लोग मई में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

मई के दूसरे हफ्ते में कामकाजी लोग अगर ऑफिस से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ले लेते हैं, तो 1-2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

मई लॉन्ग वीकेंड (May Long Weekend)

May Long Weekend

माई साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के कई शहरों में तापमान एकदम ऊपर रहता है। ऐसे में जब मई में लॉन्ग वीकेंड की छुट्टियां मिल जाए तो घूमने का एक अलग ही मजा होता है।
मई में अगर आप 9 मई या 13 मई में से किसी एक दिन भी ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो आप 1 या 2 दिन नहीं, बल्कि पूरे 4 दिनों तक ठंडी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इन छुट्टियों में अपनों के साथ शानदार समर वेकेशन का प्लान बना सकते हैं। आइए तारीख के द्वारा समझते हैं।

मई में लॉन्ग वीकेंड कब पड़ रहा है? (May Long Weekend Dates)

May Long Weekend Dates

9 मई-शुक्रवार (ऑफिस से छुटी ले सकते हैं)
10 मई-शनिवार (वीकेंड की छुट्टी)
11 मई-रविवार (वीकेंड की छुट्टी)
12 मई-सोमवार (बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी)
13 मई-मंगलवार (ऑफिस से छुट्टी ले सकते हैं)
अगर आप शुक्रवार यानी 9 मई या फिर मंगलवार यानी 13 मई में से किसी 1 दिन भी ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, तो आप पूरे 4 दिनों तक घूमने का प्लान बना सकते हैं। इन छुट्टियों में देश की कई शानदार और हसीन जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं। आइए मई में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के इस अनोखे और अद्भुत गांव को एक्सप्लोर किया आपने? खूबसूरती देख झूम उठेंगे

मई में घूमने की ठंडी जगहें (Best places to visit in may)

Best places to visit in may

देश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां आप मई में अपनों के साथ गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए पहुंच सकते हैं। आइए कुछ ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाया जा सकें।

औली (Auli best places)

अगर आप मई की छुट्टियों में उत्तराखंड की किसी शानदार और हसीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको औली पहुंच जाना चाहिए। औली खूबसूरत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है।

मई की भीषण गर्मी में भी औली का तापमान 20 °C के आसपास रहता है। इसलिए गर्मी के दिनों में यहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। औली में आप छत्रकुंड झील, औली झील और गुरसो बुग्याल जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

रोहड़ू (Why Rohru is famous)

Why Rohru is famous

अगर आप हिमाचल प्रदेश में बार-बार शिमला घूमकर बोर हो गए हैं, तो इस बार मई की गर्मी में आपको रोहड़ू की हसीन वादियों में पहुंच जाना चाहिए। शिमला से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित रोहड़ू एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है।

बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-हराने रोहड़ू की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मई में यहां का मौसम भी एकदम सुहावना रहता है।

इसे भी पढ़ें:पहलगाम की तरह खूबसूरत हैं नॉर्थ ईस्ट इंडिया की ये बेहतरीन जगहें, आप भी हनीमून डेस्टिनेशन बनाएं

चकराता (Chakrata Best Places)

समुद्र तल से करीब 7 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर चकराता, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। गर्मी में मौसम में यहां देश के हर कोने से पर्यटक ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।

चकराता अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। चकराता की हसीन वादियों में ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP