herzindagi
easy hack to clean decor showpiece

ना सिरका ना बेकिंग सोडा.. फेस्टिव सीजन में इन चीजों से करें शोपीस की सफाई

फेस्टिव सीजन में अगर आप घर की शोभा बढ़ाने वाले शोपीस की सफाई कर रही हैं तो आप इस आर्टिकल में दी गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 15:35 IST

फेस्टिव सीजन में सभी लोग घर की अच्छी तरह से सफाई करते हैं क्योंकि ये ही मौका होता हैं जब घर की अच्छी तरह से सफाई की जाती है लेकिन, अगर आप घर की शोभा बढ़ाने वाले शोपीस की सफाई कर रही हैं तो आपको कुछ बताओ का ध्यान रखना चाहिए।  ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी सभी सावधानीपूर्वक करनी चाहिए ताकि ये टूटे नहीं साथ ही इनकी सुंदरता भी बने रहे।  वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ इजी हैक्स बता हैं जो शोपीस की सफाई की सफाई करने में मददगार साबित हो सकते हैं।  

सॉफ्ट और साफ ब्रश का करें इस्तेमाल

home decor cleaning tips

शोपीस को साफ करने के लिए सबसे पहले इसे साफ और सॉफ्ट ब्रश की मदद से इसमें जमा हुआ धूल साफ करें।  सॉफ्ट और साफ ब्रश का इस्तेमाल करने से जहां शोपीस पर जमी धूल आसनी से साफ़ हो जाएंगी तो वहीं शोपीस को नुकसन भी नहीं होगा।

ब्रश की जगह आप साफ मुलायम कपड़ें का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है संतरे के छिलके को पानी में उबालने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

हल्का गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

home decor clean tips

शोपीस पर पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।  पानी में कपड़ा भिगोकर शोपीस को साफ करें और हलके हाथों से इसे साफ करें।  

गुनगुने पानी में आप शैंपू या साबुन डालकर भी इसके साफ कर सकती हैं।  

इस बात का रखें खास ध्यान

शोपीस पर किसी भी तरह का केमिकल न लगाएं।  ऐसा इसलिए क्योकि कई बार शोपीस के बॉक्स पर बताया जाता है कि इसे किस तरह से साफ करें।  इसी वजह से शोपीस के बॉक्स पर दिए गए साफ करने के नियमों का पालन करें। अगर आपको शोपीस पर चमक लाने के लिए किसी तरह के शाइनिंग स्प्रे दिया हैं तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।  

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- क्या आपको पता है नींबू के छिलके को पीसने से आपके घर का कितना काम हो सकता है

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।