
नए साल पर अगर आपने अभी तक कोई ट्रिप प्लानिंग नहीं की है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए हम एक ऐसी ट्रिप योजना लेकर आए हैं, जिसमें आपको 3 दिनों की छुट्टी लेकर 6 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा। ऐसा लॉन्ग वीकेंड ट्रिप का मौका बहुत कम आता है, इसलिए इससे अच्छा मौका नहीं आने वाला है। इस बार आप भीड़-भाड़ वाली जगहों के बजाय कोई ऐसी डेस्टिनेशन चुन सकते हैं, जहां शांति, खूबसूरती और सुकून तीनों एक साथ मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे 3 दिनों की छुट्टी के बदले 6 दिनों का ट्रिप प्लान कर पाएंगी।
27, 28, 29, 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक आप अपना ट्रिप प्लान कर सकती हैं। 27 और 28 दिसंबर को शनिवार और रविवार है। इसके बाद 29, 30, 31 दिसंबर को सोमवार,मंगलवार और बुधवार पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप 29, 30, 31 दिसंबर की छुट्टी ले लेती हो, तो 6 दिन का लंबा ट्रिप प्लान हो जाएगा।
इसके अलावा अगर आप और भी लंबा ट्रिप प्लान करना चाह रही हैं, तो आप 2 जनवरी की छुट्टी लेकर 9 दिनों के ट्रिप पर भी जा सकती हैं। इसमें आपको टोटल 4 दिन की छुट्टी लेनी होगी। 29, 30, 31 दिसंबर और 2 जनवरी की छुट्टी लेकर 9 दिन के लिए आप किसी लंबे ट्रिप पर जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे लोग ध्यान दें, प्रशासन की इन गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तो लौटा दिए जाओगे वापस

इसे भी पढ़ें- मसूरी-ऋषिकेश से लेकर नैनीताल जाने वाले ध्यान दें! करना पड़ सकता है यह जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
गोवा, पुरी, अंडमान, डलहौजी और लद्दाख जैसी जगहों पर जाने का प्लान कर सकती हैं। आपको इस लॉन्ग वीकेंड में किसी ऐसी जगह पर जाने का प्लान करना चाहिए, जहां आने-जाने में ज्यादा समय लगता है। ऊंचाई वाली जगहों पर यात्रा का समय ज्यादा होता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।