
Hidden Villages In Uttarakhand: उत्तराखंड देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी है। साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड हिमालयी राज्य घोषित किया गया।
उत्तराखंड की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर मौसम में घूमने का मन करता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरनों के बीच में ऐसी कई शानदार और अद्भुत हिल स्टेशन्स मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
उत्तराखंड जिस तरह शानदार हिल स्टेशन्स के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह कुछ अद्भुत और मनमोहक गांवों के लिए भी प्रसिद्ध है। कुछ गांवों की खूबसूरती को विदेशी जगहों को भी टक्कर देती है।
इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के कुछ ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां शायद आप भी पहले घूमने नहीं गए होंगे। इन गांवों की खूबसूरती को देखकर खुशी से झूम उठेंगे।

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद किसी खूबसूरत और मनमोहक गांव घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको पेओरा की खूबसूरती के बीच पहुंच जाना चाहिए। यह खूबसूरत गांव नैनीताल और अल्मोड़ा के बीच में मौजूद है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास मैदान और झील-झरनों के बीच में मौजूद पेओरा गांव खूबसूरती का भंडार माना जाता है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां का शांत वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। यहां एक बार घूमने के बाद आप उत्तराखंड की कई चर्चित जगहों को भूल जाएंगे। यहां पार्टनर के साथ एक बार जरूर घूमने पहुंचें।
इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Hidden Places: आपने भी उत्तर प्रदेश की इन जगह को नहीं किया होगा एक्सप्लोर, खूबसूरती देख झूम उठेंगे

समुद्र तल से करीब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद ग्वालदम गांव उत्तराखंड का छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है। यह खूबसूरत गांव उत्तराखंड के चमोली जिले में पड़ता है। ग्वालदम गांव को कई लोग ग्वालदम हिल स्टेशन के नाम से भी जानते हैं।
ग्वालदम गांव अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध गांव माना जाता है। यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब लुभाने का काम करता है। ग्वालदम से हिमालय की चोटियों नंदा देवी, त्रिशूल और नंदा घुंटी के दृश्य दिखाई देते हैं। यहां कई पर्यटक ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए भी पहुंचते हैं। यहां घूमने का बेस्ट समय अक्टूबर माना जाता है।

खाती गांव, भले ही नाम सी गांव आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इस गांव की खूबसूरती देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे। खाती गांव, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित एक आकर्षक जगह है, जहां घूमना हर किसी का सपना हो सकता है।
खाती गांव प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक के रास्ते पर बसा आखिरी गांव है। यह बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे, घास के मैदान और मनमोहक झील-झरने के लिए जाना जाता है। इस गांव की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि इसकी तुलना अक्सर स्वर्ग की सुंदरता से की जाती है।

उत्तराखंड के सबसे चर्चित हिल स्टेशन नैनीताल में में आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन इस जिले में स्थित पंगोट गांव के बारे में शायद बहुत कम ही जानते होंगे। इस गांव को नैनीताल जिले में स्थित हसीन खजाना माना जाता है, जहां की खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे।
पहाड़ी की चोटी पर मौजूद पंगोट गांव प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां की हरियाली चंद मिनटों में आपको दीवाना बना देगी। यहां का शांत वातावरण देख आप खुशी से झूम उठेंगे। इस अद्भुत गांव करीब 300 से भी अधिक पक्षियों की प्रजातियों का घर भी माना जाता है। आपको बता दें कि यह गांव नैनीताल से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: Top Places For November: नवंबर में देश की शानदार जगहों पर छुट्टियां मनाने पहुंचें, आप भी खुशी से झूम उठेंगे
उत्तराखंड की हसीन वादियों में अन्य ऐसे और भी कई अनदेखे गांव मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- धारचूला गांव, उत्तराखंड की टंस घाटी में मौजूद कलाप गांव और खिर्सू को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@pahadi_chann_bal/jannatehimachal
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।