भारत के पूर्वी राज्य यानि पश्चिम बंगाल में एक से एक बेहतरीन जगहें हैं जहां घूमने के लिए हर महीने लाखों सैलानी पहुंचते हैं। दीघा, दार्जिलिंग, कोलकाता आदि ऐसी कई जगहें किसी भी महीने में घूमने के लिए बेहतरीन हैं। भूटान और पश्चिम बंगाल की सीमा पर मौजूद एक ऐसी भी जगह है जहां सैलानी घूमने के लिए सबसे अधिक पहुंचते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में स्थित नीरा वैली के बारे में। सिक्किम, भूटान और पश्चिम बंगाल के त्रि-जंक्शन पर स्थित यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इस लेख में हम आपको नीरा वैली नेशनल पार्क के बारे में करीब से बताने जा रहे हैं जहां आप भी परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं, तो आइए जानते हैं।
अब तक तो आप यह जान ही गए होंगे कि यह पार्क तीन सीमाओं के जंगलों से सटा हुआ है। लगभग 80 वर्ग मीटर से भी अधिक क्षेत्र में फैला नीरा वैली प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक अनुमान के तहत यह पार्क हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानियों की मेजबानी करता है। नीरा वैली प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकर्स के लिए बेस्ट जगह है और इसके आसपास मौजूद सिक्किम और भूटान भी घूमने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं। यह जैविक सम्पदा के लिए पूर्वी भारत की एक बेहतरीन जगह भी मानी जाती है।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं हर हिल स्टेशन पर मौजूद मॉल रोड के पीछे की कहानी के बारे में?
वैसे तो इस पार्क में मौजूद वन्यजीवों की बात करें तो यहां लाखों वन्यजीवों की प्रजातियां मौजूद हैं। लेकिन, मुख्य रूप से इस पार्क का आकर्षण लाल पांडा, कस्तूरी मृग, हिमालयन जानवर, जंगली सूअर, बंगाल टाइगर, दार्जिलिङ काष्ठकुट पक्षी आदि जानवर हैं। इसके अलावा किंग कोबरा, छिपकली, वाइपर, इंडियन कोबरा आदि सांप की प्रजाति भी देखने को मिल सकती हैं। इस पार्क में वनस्पतियों के रूप में सदाबहार पेड़, बुरांस के पौधे आदि हजारों पौधों की प्रजातियों का मिश्रण मौजूद है।(दीघा कपल्स के लिए लक्षद्वीप से कम नहीं)
नीरा वैली पार्क में जुलाई-सितंबर को छोड़कर कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि बंद रहता है। वैसे यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच माना जाता है। नीरा वैली में घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको लगभग 100 रुपये का टिकट लेना होगा। इसके अलावा अगर आपको ट्रेकिंग करना है, तो वन विभाग से परमिट भी लेना होगा। यहां जीप सवारी का भी आनंद उठा सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि यहां आप सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक गुरुवार को बंद रहता है।
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं भारत के 10 सबसे खूबसूरत गांवों के बारे में
ऐसा नहीं है कि नीरा वैली के आसपास घूमने के लिए कोई खूबसूरत जगहें नहीं है। डुरपिन हिल, मैकफारलेन मेमोरियल चर्च, देओलो हिल और लेप्चा संग्रहालय जैसी अन्य कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप परिवार, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरा नदी से मिला है जो इसके बीच से बहती है। अगर आप यहां घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आप कलिम्पोंग में होटल लेकर रुक सकते हैं।(कोलकाता की इन जगहों पर घूमने पहुंचे)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।