herzindagi
traditional mutton recipes

बकरा ईद के जश्न को दोगुना कर देंगी मटन की ये लाजवाब रेसिपीज

ईद-अल-अधा के इस खास त्योहार के लिए कुछ यूनिक या लजीज रेसिपी की तलाश कर रहे हैं, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ खास मटन डिशेज की लिस्ट लाए हैं। जिसे आप अपने दावत में शामिल कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-07, 18:39 IST

दुनियाभर में बकरा ईद मनाने की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो चुकी है। इस्लाम धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है ईद-अल-अधा जिसे बकरा ईद के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर मीट से बने डिशेज का स्वाद लिया जाता है, इसलिए बकरा ईद के इस अवसर पर मुस्लिम परिवार तरह-तरह के मटन व्यंजन बनाते हैं। बकरा ईद के इस खास अवसर पर यदि आप कोई खास डिश की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके कुछ डिशेज के नाम लेकर आए हैं, जिसे ईद के मौके पर बना सकते हैं।

अवधी मटन बिरयानी

best mutton dishes

बकरा ईद के जश्न को दोगुना करने के लिए घर पर बनाएं अवधी मटन बिरयानी। यह डिश आपके डिनर पार्टी के शान को बढ़ाएगी। अवधी मटन बिरयानी बनाने के लिए मटन को मैरिनेट कर पकाया जाता है, फिर मटन को मसाले वाली बिरयानी के साथ धिमे आंच पर पकाएं। यह अवधी मटन बिरयानी अपने स्वाद और सुगंध के लिए प्रसिद्ध है। मेहमानों के जुबान को नया स्वाद देने के लिए इस डिश को जरूर बनाएं।

गलौटी कबाब

awadhi mutton recipe

अवधी डिशेज का मुख्य आकर्षण गलौटी कबाब लखनऊ के नवाब के लिए पहली बार बनाया गया था। स्वाद में गलौटी कबाब कोमल और रसीला होता है। जब इस पहल कबाब (कबाब रेसिपी) को पहली बार बनाया गया था तब इसमें 150 मसालों का इस्तेमाल किया गया था। दुनिया भर में कई तरह के कबाब बनाए जाते हैं उनमें से एक और खास गलौटी कबाब बनाने के लिए मटन का कीमा बनाया जाता है। साथ ही इसे पकाने के लिए देसी घी का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: कटहल से बनाएं वेज निहारी, मिलेगा लाजवाब स्वाद

बादामी लैंब कोरमा

lucknowi mutton korma recipe

क्रीमी बादाम के स्वाद के साथ तैयार किया गया यह लैंब कोरमा को एक बार खाने के बाद आपके मेहमानों इसके स्वाद को हमेशा याद रखने वाले हैं। बादाम के क्रीमी पेस्ट, दही और मसालों के स्वाद और सुगंधसे तैयार किया गया मटन रेसिपी अपने स्वाद में काफी यूनिक है। बकरा ईद के इस खास मौके बर बादामी स्वाद के साथ बनाए गए इस लैंब कोरमा की डिश को आप रोटी, नान और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं। बादाम का अनोखा स्वाद आपको जरूर पसंद आने वाला है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: ये हैं नींबू की कुछ प्रमुख किस्में, अचार से लेकर जूस तक इन चीजों के लिए होता है इस्तेमाल

 

अवधी मटन बिरयानी, गलौटी कबाब और बादामी लैंब कोरमा की इन रेसिपीज को इस बार ईद में आने वाले खास मेहमानों के लिए जरूर बनाएं। आपके मेहमानों को इन तीनों डिशेज की स्वाद पसंद आने वाली है। हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आई है तो हमें कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।