Tiffin Box par Lage Haldi Ke Daag Ko Kaise Hataye: खाने में हल्दी का इस्तेमाल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। आलू की सब्जी हो या फिर सफेद चने की स्वाद और रंग के लिए हम सभी चुटकी भर हल्दी जरूर डालते हैं। रोजाना के खाने में हल्दी का इस्तेमाल बहुत आम है, लेकिन प्लास्टिक लंच बॉक्स के ये दिक्कत की चीज बन जाते हैं। हल्दी से लगने वाले दाग इतने जिद्दी या खराब होते हैं कि अगर इन्हें तुरंत अच्छे से रगड़-रगड़ कर साफ न किया जाए, तो ये टिफिन का बुरा हाल कर देते हैं। कई बार तो ये दाग इतने गंदे होते हैं, कि लंच बॉक्स बदलने तक की बारी आ जाती है। इसके बाद तो इन्हें कितना भी साबुन पानी लगाकर रगड़कर ये हटने का नाम ही नहीं लेते हैं।
इसके कारण लंच बॉक्स देखने में पुराना और गंदा लगने लगता है, जो हर घर की समस्या बन गया है। कई बार तो लोग इन दागों को हटाने के लिए अलग-अलग तरह के क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप केवल किचन में रखी 2 चीजों के इस्तेमाल से इन दागों को हटा सकती हैं। नीचे लेख में जानें कौन है वो 2 चीज और कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल-
टिफिन पर लगे पीले दागों को कैसे हटाएं?
प्लास्टिक लंच बॉक्स पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए हम सभी घंटों उनकी रगड़ाई करते हैं। इसके भी हल्दी का दाग टस से मस नहीं होता है। अगर हो भी जाए, तो पीलापन जाने का नाम नहीं लेता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है, तो आप नमक-नींबू का बनाया गया पेस्ट मददगार साबित हो सकता है-
इसे भी पढ़ें-तेल की चिकनाई से पीली पड़ गई है कांच के लंच बॉक्स की लिड पर लगी रबर ? इस 5 मिनट की ट्रिक से करें साफ
- नमक और नींबू का करें इस्तेमाल
- नींबू -1
- नमक- 1 चम्मच
- फिटकरी ( ऑप्शनल)
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले नींबू को आधा काट लें।
अब कटे हुए नींबू के टुकड़े पर नमक छिड़कें।
फिर नमक लगे नींबू से टिफिन बॉक्स के पीले दाग वाले हिस्से पर रगड़ें।
अगर दाग पुराने और जिद्दी है, तो इसे कुछ देर लगा हुआ छोड़ दें।
इसके बाद टिफिन को हल्के गुनगुने गर्म पानी से धो लें।
टिफिन साफ करने का दूसरा तरीका
- इसके लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच नमक लें।
- अब इसमें एक नींबू का रस निचोड़कर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- इसके बाद मिश्रण को टिफिन बॉक्स के पीले दाग वाली जगह पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद स्क्रब या ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ें।
- आखिर में टिफिन को गर्म पानी से धोकर सुखा लें।
इसे भी पढ़ें-गंदे-चिपचिपे पीले लंच बॉक्स को साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों