देश में ट्रेन एक ऐसे माध्यम है जिसके द्वारा एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना बहुत आसान होता है। ट्रेन से सफर करना बहुत सस्ता और सुरक्षित माना जाता है।
दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत और पूर्व भारत से पश्चिम भारत में घूमने या किसी काम से जाना होता है, तो सबसे पहले ट्रेन की ही बात होती है। इसलिए भारतीय ट्रेन देश के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है।
देश में ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जहां से कई शहर और कई राज्यों में जाने के लिए ट्रेन मिलती है। ऐसे में हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से देश के हर हिस्से में जाने के लिए ट्रेन मिलती है। आइए जानते हैं।
उत्तर प्रदेश के जिस रेलवे स्टेशन से देश के हर हिस्से में जाने के लिए ट्रेन मिलती है उसका नाम मथुरा जंक्शन है। कहा जाता है कि यह देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक है। कहा जाता है कि मथुरा से देश के किसी भी कोने में जाना हो तो यहां से हर घंटे कोई न कोई ट्रेन मिल जाती है। मथुरा जंक्शन को देश के सबसे बड़े रेवले स्टेशन में से भी एक माना जाता है।
इसे भी पढ़ें: दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें
मथुरा जंक्शन एक ऐसा रेवले स्टेशन है जो उत्तर मध्य भारत के आता है और विभिन्न राज्य और शहरों के लिए यहां से ट्रेन पकड़ी जा सकती है। यहां से यूपी, राजस्थान हरियाणा और पंजाब समेत कई अन्य राज्यों के लिए ट्रेनें आसानी से मिल जाती हैं।
कहा जाता है कि दक्षिण में जाने वाली लगभग हर ट्रेन दिल्ली होती हुई मथुरा और फिर मथुरा से किसी अन्य राज्य में जाती है। इसके अलावा इस जंक्शन से पूर्व, पश्चिम और उत्तर भारत के अन्य राज्यों के लिए भी ट्रेन मिलती है। कहा जाता है कि यहां से उत्तर भारत और दक्षिण भारत के लिए 7 अलग-अलग रूट की ट्रेनें निकलती हैं। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
यह विडियो भी देखें
देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में शामिल मथुरा जंक्शन से हर रोज 190 से भी अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। यहां मौजूद 10 प्लेटफार्म से हर रोज दिल्ली से तमिलनाडु, केरल,आंध्रा प्रदेश, बिहार, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेन गुजरती है। (भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)
मथुरा जंक्शन से सिर्फ पैसेंजर गाड़ी ही नहीं, बल्कि कई हाई स्पीड वाली ट्रेनें भी गुजरती हैं। इसमें शताब्दी, जन शताब्दी, गरीब रथ, मेल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति और सुपर फास्ट ट्रेनें आदि गुजरती हैं। इसके अलावा हर दिन कई माल ट्रेन भी गुजरती रहती है। ऐसे में आप यहां से देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
मथुरा का इतिहास पौराणिक काल से बेहद ही खास रहा है। कृष्ण नगरी होने के चलते यहां हर रोज लाखों देशी और विदेशी सैलानी भगवान कृष्ण जी का दर्शन करने पहुंचते हैं। कहा जाता है कि मथुरा जंक्शन पर पहली बार 1875 में ट्रेन चली थी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@indiarailinfo)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।