Train Numbers Meaning: भारतीय ट्रेन दुनिया भर में फेमस है। ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित यातायात माना जाता है।
हम और आप लगभग सभी भारतीय ट्रेन को नाम या फिर नंबर से ही जानते हैं। नाम का मतलब लगभग हर कोई जानता है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि ट्रेन टिकट पर 5 अंकों में लिखे ट्रेन नंबर्स का क्या मतलब होता है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर 5 अंकों में लिखे ट्रेन टिकट या ट्रेन नंबर्स का क्या मतलब होता है। आइए जानते हैं।
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम हो तो आपको बता दें कि ट्रेन का नंबर या फिर टिकट पर 0 से 5 के बीच में अंक लिखा होता है। इन नंबर्स के जरिए यह पता लगा सकते हैं कि यात्रा कहां से कहां तक चलती है। इसके अलावा यह भी पता लगा सकते हैं कि ट्रेन पैसेंजर, सुपरफास्ट या फिर लोकल ट्रेन है।
इसे भी पढ़ें: 1 दिन की छुट्टी लेकर 4 दिन घूमने का लुत्फ उठाना है तो 15 अगस्त को ऐसे करें प्लान
आपको पहले ही बता चुके हैं कि ट्रेन टिकट में 5 डिजिट वाले नंबर होते हैं जो 0 से 5 के बीच होता है। ऐसे में आपको बता दें कि जिस ट्रेन नंबर की शुरुआत 0 से होती है वो ट्रेन स्पेशल कैटेगरी में हो सकती है। कहा जाता है ये ट्रेन किसी विशेष मौके पर या फिर हॉलीडे स्पेशल और समर स्पेशल हो सकती है। कई बार त्योहारों के समय भी इस नंबर की ट्रेन चलती रहती हैं। (रेलवे का मंथली पास ऐसे बनाएं)
यह विडियो भी देखें
देश भर में ऐसी कई ट्रेन चलती हैं जिस ट्रेन नंबर की शुरुआत 1 या 2 से होती है। ऐसे में आपको बता दें कि जिस ट्रेन नंबर की शुरुआत 1 या 2 से होती है वो लंबी दूरी की ट्रेन हो सकती है। इसके अलावा तेज रफ्तार वाली भी ट्रेन हो सकती है। जैसे-राजधानी, सुपरफास्ट आदि।
आपको बता दें कि जिस ट्रेन नंबर की शुरुआत 3 से हो वो ट्रेन कोलकाता सब अर्बन की हो सकती है। इसके अलावा 4 होने पर नई दिल्ली और चेन्नई आदि मेट्रो सिटी की सब अर्बन ट्रेन हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: टोल टैक्स पर मिली रसीद है बड़े कमाल की चीज, फेंकने की जगह ऐसे करें इस्तेमाल
देश भर में लगभग करोड़ों सवारी गाडियां चलती हैं। ऐसे में आपको बता दें कि ट्रेन टिकट या फिर ट्रेन पर लिखा पहला अंक 5 है तो वो ट्रेन सवारी गाड़ी होती है। सवारी गाडियां अधिक दूर तक जाती भी नहीं है और हर बड़े और छोटे रेलवे स्टेशन पर रूककर चलती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।