herzindagi
irctc chhath puja special trains from bihar or uttar pradesh

Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा से वापस आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की कई स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट नहीं है तो अभी बुक करवा लें

Chhath Puja Special Trains: बिहार और उत्तर प्रदेश से छठ का पर्व मनाकर वापस आने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी दी गई है। हाल ही में IRCTC ने कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है, जो खास बिहार और उत्तर प्रदेश के स्टेशन से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों के लिए चलाई जा रही है।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 12:34 IST

Chhath Puja Special Trains List: दिवाली और छठ पूजा की एक साथ छुट्टियां लेकर शहरों से अपने घर गए लोग इस समय वापसी की टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। छठ पर्व की शुरुआत शनिवार से हो जाएगी। यह 3 दिन तक चलने वाला पर्व है। ऐसे में लोग जैसे-तैसे घर तो पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वापस कैसे जाया जाए। इस समय टिकट मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है। कुछ लोग ऐसे हैं, जो टिकट वेटिंग होने के चलते, उसके कन्फर्म होने का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग तत्काल बुकिंग करने का सोच रहे हैं। अगर आपके पास भी वापसी की टिकट नहीं है, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको छठ पूजा की पर चलाई गई स्पेशल ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

छठ स्पेशल ट्रेन

छठ पूजा पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने आने वाले पांच दिनों में 1500 के करीब स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों को चलाने का मकसद त्योहारों के समय भीड़भाड़ पर नियंत्रण करना है। इसके साथ ही यात्रियों सफर में परेशानी न हो, इसके लिए भी रेलवे की तरफ से खास ध्यान रखा जा रहा है।

इसे भी पढे़ं-  छठ पूजा पर घर जाने वालों को Indian Railway का बड़ा तोहफा, जानें आपके शहर से कितनी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी

chhath puja special trains from bihar or uttar pradesh

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

1- ट्रेन नंबर 02251- पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन
इससे आप 16 नवंबर 2025 तक सफर कर सकती हैं।

2- ट्रेन नंबर 02253 - पटना से नई दिल्ली वंदे भारत दिवाली स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन से आप 17 नवंबर 2025 तक सफर कर पाएंगी।

3- ट्रेन नंबर 04023 – लखनऊ से नई दिल्ली
24 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

4- ट्रेन नंबर 04007 – जोगबनी से आनंद विहार (टर्मिनल)
30 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुक कर सकती हैं।

इसे भी पढे़ें- पटना जाने के लिए टिकट बुकिंग अभी से कर रही हैं, तो इन स्पेशल ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल जान लें

 

irctc chhath puja special trains from bihar or uttar pradeshg

5- ट्रेन नंबर 04009 – सीतामढ़ी से दिल्ली जंक्शन
28 नवंबर 2025 इस ट्रेन में बुकिंग करवा सकती हैं।

6- ट्रेन नंबर 04021 – गोरखपुर से नई दिल्ली
29 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन को चलाया गया है।

7- ट्रेन नंबर 04059 – जयनगर से आनंद विहार (टर्मिनल)
28 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट बुकिंग करवा सकती हैं।

8- ट्रेन नंबर 04069 – राजगीर से आनंद विहार (टर्मिनल)
इस ट्रेन में भी आपको 28 नवंबर 2025 तक टिकट मिल जाएगी।

9- ट्रेन नंबर 04063 – भागलपुर से दिल्ली जंक्शन
26 नवंबर 2025 तक इस ट्रेन में टिकट मिल जाएगी आपको।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।