लौकी को खरीदते वक्त न करें ये गलती, जान लें आसान से टिप्स

लौकी स्वाद में अच्छी होती है, लेकिन कुछ महिलाएं इसे खरीदते वक्त कुछ गलतियां कर देती हैं, ऐसे में इन गलती के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं इसके बारे में...
bottle gourd
bottle gourd

लौकी उन सब्जियों में से है जो लगभग हर घर में बनाई जाती है। ये न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। ब लौकी में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होते हैं। लेकिन जब महिलाएं लौकी खरीदने जाती हैं तो अक्सर उन्हें पता नहीं होता कि कैसे अच्छी लौकी चुननी है।
यहां इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप लौकी खरीदते वक्त किन बातों का ख्याल रखें।

लौकी को खरीदते वक्त कौन-सी गलती न करें?

लौकी चुनने के लिए कुछ आसान टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप ताजी और स्वादिष्ट लौकी चुन सकती हैं। ये तरीके निम्न प्रकार हैं-

  • सबसे पहले, लौकी का रंग देखें। लौकी का रंग हरा और चमकदार होना चाहिए। अगर लौकी का रंग पीला या सफेद है, तो वह पुरानी हो सकती है।

lauki bemefits

  • इसके अलावा, लौकी की बनावट पर ध्यान दें। लौकी की बनावट चिकनी और ऊपर से नीचे तक समान होनी चाहिए। अगर लौकी पर धब्बे या खरोंच हैं, तो वह खराब हो सकती है।
  • लौकी के आकार पर भी ध्यान दें। लौकी का आकार समान और सीधा होना चाहिए। अगर लौकी टेड़ी-मेड़ी है, तो वह पुरानी हो सकती है। ऐसी लौकी स्वादिष्ट नहीं होती।
  • लौकी का वजन भी देखें। लौकी का वजन भारी होना चाहिए। अगर लौकी हल्की है, तो वह पुरानी हो सकती है। ऐसे में आप मध्यम वजन की लौकी खरीदें।

इसे भी पढ़ें -क्या आपने कभी दाल और लौकी से बना चीला खाया है?

  • अंत में, लौकी की खुशबू को अच्छे से चेक करें। बता दें कि लौकी की खुशबू ताजी और मीठी होनी चाहिए। अगर लौकी की खुशबू खराब है, तो इसका मतलब ये है कि वो लौकी भी खराब हो सकती है
lauki benefits in hindi

नोट - इन टिप्स को अपनाकर आप आप न केवल ताजी लौकी चुन सकती हैं बल्कि स्वादिष्ट लौकी भी बना सकती हैं और अपने परिवार के लिए स्वादिष्ट और सेहतमंद खान तैयार भी कर सकती हैं।

कैसे करें लौकी का इस्तेमाल?

लौकी को आप कई तरीकों से बना सकती हैं। उदहारण के रूप में लौकी की सब्जी, लौकी का हलवा, लौकी का रायता आदि। वहीं अगर लौकी के फायदों की बात करें तो बहुत हैं। यह न केवल पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करती है बल्कि रक्तचाप को नियंत्रित करती है और शरीर को हाइड्रेट रखती है। इसलिए, लौकी को अपनी डाइट में जोड़ना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इसे भी पढ़ें -लौकी से वजन कम करने के साथ-साथ चेहरे पर भी निखार लाएं, इसके हैं ढेरों फायदे

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP