
सोशल मीडिया पर इन दिनों पहाड़ों के ट्रैफिक जाम की वीडियो वायरल हो रही है। कहीं बर्फ से ढकी सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें, तो कहीं टूरिस्ट जगहों पर एक साथ खड़े लोगों की भीड़। इसलिए लोग, सर्च कर रहे हैं कि घूमने के लिए आखिर सही लोकेशन कौन-सी होगी, जहां सुकून भी मिले और छुट्टियों का मजा भी खराब न हो। ज्यादातर लोग इस दौरान पहाड़ों का चुनाव इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें बर्फ देखने, ठंडी हवा में घूमने और नए साल का स्वागत किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर करने का सपना होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए कुछ अच्छी जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
यह जगह हिमाचल प्रदेश की उन खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां लोग कम जाते हैं, क्योंकि इसके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते। यही कारण है कि जब, मनाली, शिमला और मसूरी जैसे हिल स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है, तो कुछ यात्री शोजा में सुकून के पल बिता रहे होते हैं। यह छोटा सा पहाड़ी गांव है, जो तीर्थन वैली के पास है। यहां न तो बड़े-बड़े होटल हैं और न ही पार्टी कल्चर। चारों तरफ देवदार और चीड़ के घने जंगल, छोटे-छोटे लकड़ी के घर। यही चीजें इस जगह को सबसे अलग और खास बनाती है।

हिमाचल प्रदेश के अलावा आप उत्तराखंड में कहीं घूमने का प्लान कर सकती हैं। यहां आप कानाताल जा सकती हैं। यह जगह मसूरी से ज्यादा दूर नहीं, लेकिन फिर भी आपको मसूरी के मुकाबले यहां कम भीड़ देखने को मिलती है। कनाताल में आपको खुली सड़कें, साफ हवा और शांत माहौल का अनुभव होगा। यह जगह समुद्र तल से लगभग 8,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। खास बात यह है कि पार्टी टूरिज्म जैसे यहां ज्यादा लोकेशन नहीं मिलेंगे, इसलिए ट्रैफिक जाम और शोरगुल जैसी समस्याएं नहीं मिलेंगी। कनाताल उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो शांति और प्रकृति के बीच वीकेंड मनाना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- चंडीगढ़ की इन 3 ऐतिहासिक जगहों पर नहीं गए घूमने, तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा

यह चंडीगढ़ के पास घूमने के लिए अच्छी जगह है। यह नैनीताल के पास है। नैनीताल से बाहर 15 किमी दूर होने की वजह यहां आपको भीड़ कम देखने को मिलेगी। 15 किलोमीटर दूर स्थित पंगोट एक छोटा सा पहाड़ी गांव है। नए साल पर जब नैनीताल में होटल फुल और सड़कें जाम होती हैं, तो यह जगह सुकून और शांति वाली हो जाती है। नेचर लवर्स और बर्ड वॉचिंग के शौकीनों को यहां आना अच्छा लगेगा।
इन जगहों के अलावा आप बरोट वैली (हिमाचल प्रदेश) और मंडल (उत्तराखंड) जाने का प्लान भी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- बच्चों के साथ चंडीगढ़ की इन 3 जगहों पर जाएं, सस्ती टिकट में चल जाएगा काम

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।