
नए साल का मौका होता है तो हम सभी इस दिन कुछ खास व अलग टेस्ट करना चाहती हैं। इस खास दिन अक्सर हम बाहर से फूड मंगवाती हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहर का कुक्ड फूड खाना उचित नहीं है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर ही कुछ अलग व अच्छा पकाकर खाएं। वैसे तो आपको न्यू ईयर पर कई तरह की डिशेज बनाने के आईडियाज दिमाग में आ रहे होंगे। लेकिन अगर आप कुछ लाइट व टेस्टी खाना चाहती हैं तो ऐसे में आप गुजराती डिशेज को बना सकती हैं। कई तरह की गुजराती डिशेज स्नैक्स के रूप तो कई मेन डिश के रूप में सर्व की जाती हैं। यह गुजराती स्वाद में जितनी लाजवाब होती हैं, इन्हें बनाना उतना ही आसान होता है। गुजराती डिशेज को सिर्फ गुजरात में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही गुजराती डिशेज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप न्यू ईयर पर बनाकर नए साल के पहले दिन को बेहद खास बना सकती हैं-

जब गुजराती डिशेज की बात हो तो इसमें सबसे पहला नाम ढोकला का ही आता है। इसे बनाना बेहद ही आसान होता है। बेसन और दही की मदद से बनने वाली इस डिश को स्नैक्स के रूप में सर्व किया जा सकता है। ढोकला को आमतौर पर चटनी व हरी मिर्च के साथ सर्व किया जाता है।

ढोकला की तरह ही खांडवी को भी एक स्नैक्स या साइड डिश के रूप में सर्व किया जाता है। गुजराती डिशेज में बेसन का इस्तेमाल काफी अधिक किया जाता है। खांडवी को भी बेसन की मदद से बनाया जाता है। इसके उपर नारियल को कसकर गार्निश किया जाता है, जिससे इसका लुक व टेस्ट काफी अधिक बढ़ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: ठंड के मौसम में इन Egg बिरयानी का स्वाद आप भी करें ट्राई

थेपला एक गुजराती व्यंजन है और सर्दियों में गुजराती घरों में यह बहुत अधिक बनाया जाता है। यह उत्तर भारतीय पराठे से बहुत मिलता-जुलता है, लेकिन इस थेपले का आटा मसाले के साथ गूंधा जाता है जो इसे एक शानदार स्वाद देता है। आमतौर पर लोग थेपले को अचार व दही या चाय के साथ खाना बेहद पसंद करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर आप भी इन साग को बनाकर लीजिये जायके का मज़ा

अगर आप न्यू ईयर पर लंच में एक गुजराती हेल्दी वेजिटेरियल डिश खाना चाहती हैं तो ऐसे में दाल ढोकली बनाना यकीनन एक अच्छा विचार है। दाल ढोकली में ढोकली को गेहूं के आटे के पतले टुकड़ों से बेलकर तैयार किया जाता है और पतली और मसालेदार दाल में पकाया जाता है।

जब भी कोई शुभ अवसर होता है तो घर में मिठाई जरूर बनती हैं। ऐसे में आप नए साल का स्वागत करते हुए मिठाई बनाना आप कैसे भूल सकती हैं। ऐसे में आप फेमस गुजराती बासुंदी बना सकती हैं। बासुंदी बनाते हुए दूध, चीनी के साथ-साथ इलायची, बादाम, केसर, पिस्ता आदि डाला जाता है, जिससे इसका स्वाद गजब का आता है। यह खाने में रबड़ी जैसी लगती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, khanakhazana, indiatoday, i.pinimg
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।