
अंडे के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। वहीं, इसके अंदर पोषक तत्व भी भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। ऐसे में पुराने अंडे ताजा अंडे के साथ रखे होते हैं। इन दोनों में फर्क कर पाना मुश्किल है। यदि आप अंडे को खरीदने जा रही हैं तो यहां दिए कुछ तरीके से आप यह पता लगा सकती हैं कि ताजे अंडे कौन से हैं और पुराने अंडे कौन से। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ताजा और पुराने अंडों की पहचान कैसे करें। पढ़ते हैं आगे...
सबसे पहले आप एक गिलास पानी में 1 अंडे को डालें। यदि अंडा पूरी तरीके से नीचे बैठ जाता है तो वह एकदम ही ताजा है। वहीं यदि अंडा नीचे बैठे पर थोड़ा सा खड़ा हो जाए तो अंडा लगभग एक हफ्ते पुराना है।

हालांकि इसे खाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यदि अड्डा पानी में तैरने लग जाए तो वह अंडा काफी पुराना है। यानी उसके अंदर बहुत ज्यादा हवा चली गई है। इसलिए इसे खाने से बचें। यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें -मच्छरों को भगाने के लिए प्याज का क्या है स्मार्ट हैक? चैन की नींद सोने के लिए बनाएं नेचुरल मॉस्किटो किलर
आप अंडे को हिलाकर भी देख सकती हैं बता दें कि ये टेस्ट आपको बिना अंडे को तोड़े, उसकी ताजगी का अंदाज़ा दे सकता है। ऐसे में आप अंडे को अपने कान के पास लेकर जाएं और धीरे से हिलाएं। अगर अंडा ताजा है तो आपको कोई आवाज नहीं सुनाई देगी। लेकिन अगर अंडा पुराना है तो छिलकने की हल्की-सी आवाज सुनाई देगी।
बता दें कि ताजे अंडे में जर्दी (Yolk) और सफेदी (White) घनी होती है और वह मजबूती से अपनी जगह पर टिकी रहती है। पुराना होने पर सफेदी पतली हो जाती है और हिलने लगती है।

आप अंडे को सूंघकर भी देख सकती हैं। ऐसे में बता दें कि अंडे में कोई महक नहीं होती है, लेकिन अंडे में थोड़ी भी सल्फर जैसी (सड़ी हुई) गंध आए, तो उसे तुरंत फेंक दें।
वहीं, ताजे अंडे की खोल हल्की खुरदरी होती है, जबकि पुराने अंडों की खोल चिकनी या चमकीली हो सकती है। बता दें कि इन आसान तरीकों को अपनाकर, आप हमेशा ताजे अंडे का ही सेवन करेंगे और अपनी सेहत को एकदम सेफ रखेंगे।
इसे भी पढ़ें -पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अनार के छिलके...जानें गार्डनिंग के ये स्मार्ट हैक्स, जो प्लांट्स की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाएंगे
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें