-1762268133329.webp)
थिएटर में फिल्म देखनी हो या फ्लाइट की टिकट बुक करनी हो, हम सबसे पहले कार्नर सीट या विंडो सीट का चुनाव करते हैं। वहीं, बस में सवार यात्री भी बीच में ना बैठकर कार्नर सीट का ही चुनाव करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेस्ट सीटिंग जॉन आपके लिए क्या है। अगर नहीं, तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपका अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि थिएटर हो या फ्लाइट बस हो या कॉन्सर्ट, इनमें सबसे बेस्ट सीटिंग जॉन कौन सा है और और आपके लिए उसका क्या फायदा होगा।
बता दें कि कॉर्नर सीट आराम से पैर फैलाने बालों के लिए अच्छी होती है। वहीं, जिन लोगों को बीच में वॉशरूम जाना होता है वह आसानी से जा सकते हैं।
-1762272676922.jpg)
लेकिन बेस्ट व्यू और ऑडियो क्लैरिटी के लिए यह सीट अच्छी नहीं मानी जाती है। ऐसे में अगर आप अच्छा अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं तो सेंटर रो सबसे अच्छी सीट मानी गई है।
इसकी बात करें तो नजारों और सोने के लिए विंडो सीट बेहद ही अच्छी है क्योंकि खिड़की पर टिककर आप अपना सिर रखकर सो सकते हैं, लेकिन जिन लोगों को बीच में बार-बार उठाना पड़ता है उनके लिए यह सीट नहीं बनी है। ऐसे में लंबी उड़ानों पर स्ट्रेचिंग के लिए एग्जिट रो अच्छी होती है।
इसे भी पढ़ें -YouTube लेकर आया है नया फीचर, दिनभर Shorts देखने की आदत पर लगेगी रोक
जो लोग बसों में यात्रा करते हैं वे भी ज्यादातर विंडो सीट का चुनाव करते हैं। विंडो सीट एक अच्छा व्यू देती है, लेकिन खराब सड़कों पर जब झटके लगते हैं तो इसके कारण बार-बार व्यक्ति के सिर पर वह विंडो लग सकती है।
-1762272713685.jpg)
वहीं, कुछ लोग पीछे की सीटों पर जाकर बैठ जाते हैं। ऐसे में ज्यादा झटके उन्हीं सीटों पर महसूस होते हैं, जिसके कारण व्यक्ति आसानी से नहीं सो पाता।
इसके दौरान सबसे अच्छी सीट नजदीक की मानी जाती है। यह सीट न केवल आर्टिस्ट के सबसे करीब रखती है बल्कि आप उनकी एनर्जी को भी महसूस कर सकते हैं। लेकिन इतनी पास होने से साउंड की क्वालिटी खराब हो सकती है। क्योंकि आप सीधे तौर पर स्पीकर के सामने होते हैं। यदि बेस्ट साउंड जॉन जानना है तो बता दे कि आप साउंड मिक्सर डेस्क के आसपास की सीट चुनें जो आमतौर पर वेन्यू के बीच में या पिछले हिस्से पर लगी होती है। यही से ऑडियो इंजीनियर आवाज को नियंत्रित करते हैं।
इसे भी पढ़ें -बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डालने से पहले जान लें 3 बातें, वरना जीवन की रेस में रह जाएंगे पीछे
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।