क्या आप जानते हैं टीवी शो ‘मेरी आवाज़ ही पहचान है’, ‘शनि’ और फिलहाल ‘तू आशिक़ी’ में पंक्ति का किरदार निभा रही जन्नत जुबैर सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छी कुक भी हैं। अपने शूट्स और काम से जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपने किचन में चली जाती हैं और कुछ न कुछ नया बनाने की कोशिश करती हैं। सिर्फ खाना ही नहीं उन्हें तरह तरह के जूस और मॉकटेल्स बनाने का भी शौक है।
यही नहीं जन्नत को जितना कुकिंग का शौक है उतना ही खाना खाने का भी शौक है। पंजाबी, साउथ इंडियन और थाई फ़ूड उन्हें बहुत पसंद है। जन्नत ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान किचन में अपने पहले दिन के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने पहले ही दिन सभी को इम्प्रेस सकर दिया था।
Image Courtesy: Instagram (@jannatzubair29)
जन्नत कहती हैं कि वो लखनऊ से हैं और उनकी मां उनके पूरे परिवार में सबसे अच्छा खाना बनाती हैं और शायद यही वजह है कि कुकिंग स्किल्स उनके अन्दर भी हैं। जन्नत ने आगे कहा कि मुझे याद है कि मेरी मां मुझे कुछ ना कुछ सिखाती रहती थीं और एक दिन मैंने डिसाइड किया कि मैं अकेले खाना बनाऊंगी। मैंने मिक्स वेजिटेबल के स्टफ पराठे बनाए थे और घर पर सभी को ये बहुत अच्छे लगे थे। सभी ने खुश होकर मुझे पैसे भी दिए थे और मैं बहुत खुश थी कि सभी को मेरे हाथ का बना खाना इतना पसंद आया। इसके अलावा मैं पिज़्ज़ा, मोमोज़, नूडल्स जैसी कई चीज़ें बना लेती हूँ।
Read more: ये है स्नेहा नमनांदी का आइडल ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
Image Courtesy: Instagram (@jannatzubair29)
जन्नत ने कहा कि उन्हें वैसे हर तरह के स्टाइल का फ़ूड पसंद है लेकिन, थाई फ़ूड उनका फेवरेट है। ग्रीन और येलो करी के साथ स्टीम राइस मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा मुझे इटैलियन फ़ूड भी बहुत अच्छा लगता है, ग्रीन पास्ता तो मैं खुद भी बना लेती हूँ और मैंने कई बार ग्रीन पास्ता पार्टी भी की है और मेरे दोस्तों को यह बहुत पसंद भी आया है। मैं जब भी बाहर रेस्तरां जाती हूँ तो थाई फ़ूड ज़रूर मंगाती हूँ। महीने भर में कम से कम दो बार मैं थाई डिश खाती हूँ।
यह विडियो भी देखें
Read more: आधी रात को जब लगे भूख तो खाइए ये हेल्दी चीज़ें, बता रही हैं लवि ससन
जन्नत कहती हैं कि उन्हें तरह तरह के जूस बनाना भी पसंद है। फ्रेश फ्रूट जूस के साथ वो कई एक्सपेरिमेंट करती हैं और इसे खूब एन्जॉय भी करती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।