दुनियाभर में कई सारे एयरपोर्ट हैं, जो बड़े-बड़े बने हुए हैं, पर क्या आप जानती हैं दुनिया में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है जो बहुत छोटा है। चलिए हम आपको इस एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं।
सबा का कैरिबियन द्वीप दुनिया के सबसे छोटे कमर्शियल रनवे है जिसका नाम जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट है। केवल एक चौथाई मील की दूरी पर, रनवे औसत विमान वाहक से थोड़ा ही लंबा है, और यही कारण है कि जेट विमानों को रनवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है। विंडो एयर इस एयरपोर्ट की सेवा करने वाली एकमात्र एयरलाइन है और पास के सेंट मार्टिन और यह सेंट यूस्टेटियस के लिए दो रोजाना उड़ानें संचालित करती है, जहां 15 मिनट से भी कम समय में विमान के माध्यम से पहुंचा जा सकता है।
यह एयरपोर्ट 18 सितंबर साल 1963 के दिन बनकर तैयार हुआ था। कुछ साल तक यहां सप्ताह में एक फ्लाइट थी, लेकिन अब दिन में चार चार्टर फ्लाइट यहां से आती-जाती रहती हैं।(फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम)
यह पर्यटन के बढ़ने के कारण हुआ है। यहां लैंडिंग और टेकऑफ करने वाले पायलट को श्रेष्ठ अनुभव होना जरूरी होता है। जरा-सी लापरवाही से विमान के चट्टान से टकराने या फिर समुद्र में गिरने की आशंका होती है। यही कारण है कि जेट विमान यहां नहीं आ सकते हैं, क्योंकि उनके लिए रनवे काफी छोटा है।
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी न करें ये काम
इस एयरपोर्ट के अलावा मोशोशू आई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बहुत छोटा एयरपोर्ट होता है। अपने छोटे आकार के बावजूद यह एयरपोर्ट न केवल घरेलू उड़ानें चलाता है बल्कि दक्षिण अफ्रीका में जोहान्सबर्ग के लिए बाध्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी चलाता है। इसके अलावा बर्रा का ट्रैघ म्होर बीच दुनिया का एकमात्र समुद्र तट रनवे है जो बहुत छोटा है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- लंबी फ्लाइट की जर्नी को बनाना है मज़ेदार तो इन बातों का रखें ख्याल
आपको इस एयरपोर्ट के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।