herzindagi
image

Cheapest Ravana Markets In Delhi: अभी भी देर नहीं हुई! जाइए और अपने दशहरे को खास मनाने के लिए दिल्‍ली की इन मार्केट्स से 250 से 500 रुपये तक में खरीद लाइए रावण 

दिल्ली में दशहरे के लिए रावण कहां से खरीदें? जानिए दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स, जहां से आप 250 से 500 रुपये तक में छोटे और मीडियम साइज के रावण आसानी से खरीद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-01, 19:46 IST

दशहरा आते ही रावण दहन की तैयारियां हर गली-मोहल्ले और मैदानों में शुरू हो जाती हैं। इस मौके पर लोग जगह-जगह रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले बनवाते हैं। अगर आप भी इस बार सस्ता और खूबसूरत रावण खरीदने की सोच रहे हैं, तो दिल्ली में कुछ ऐसी खास मार्केट्स हैं जहां से आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में छोटे और मीडियम साइज के रावण आसानी से मिल जाएंगे। ये मार्केट दशहरे के दिनों में पूरी तरह से गुलजार रहती हैं और यहां आपको हर बजट और साइज का रावण मिलेगा।

क्यों खास हैं दिल्ली की रावण मार्केट्स?

  • यहाँ दशकों से रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर मौजूद हैं।
  • आपको हर साइज और बजट में पुतले मिल जाएंगे।
  • 250 रुपये से छोटे बच्चों के खेलने वाले रावण से लेकर 500 रुपये में मोहल्ला लेवल का रावण आसानी से मिल जाता है।
  • बड़े मैदानों और सोसाइटी इवेंट्स के लिए यहां 10,000 रुपये से लेकर लाखों तक के पुतले भी बनाए जाते हैं।

दिल्ली की सबसे सस्ती रावण मार्केट्स

1. तिलक नगर की रावण गली

  • यह जगह दशकों से रावण बनाने के लिए मशहूर है।
  • छोटे मोहल्लों और कॉलोनी इवेंट्स के लिए यहां 250–500 रुपये तक में पुतले उपलब्ध हैं।
  • रंग-बिरंगे और हल्के वज़न वाले पुतले बच्चों के बीच खासे लोकप्रिय हैं।
  • यहां के कारीगर आपको ऑर्डर पर कस्टमाइज्ड पुतला भी बना देते हैं।

2. सदर बाजार

  • दिल्ली का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट होने के कारण यहां सबसे सस्ते दाम पर रावण मिल जाते हैं।
  • 300–500 रुपये तक में अच्छे मीडियम साइज के पुतले यहां आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
  • सजावट की सामग्री और पटाखे भी यहां एक ही जगह मिल जाते हैं।
  • यह मार्केट भीड़-भाड़ वाली है, इसलिए खरीदारी सुबह या दोपहर में करना बेहतर होता है।

 इसे जरूर पढ़ें: Dussehra 2025: 300 किलो का चेहरा, 40 फीट की जूती; इस शहर में जलाया जाएगा 35 लोगों की ऊंचाई के बराबर का रावण पुतला

3. तुगलकाबाद एक्सटेंशन

  • यहां दशकों से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े पुतले बनाए जाते हैं।
  • लेकिन छोटे मोहल्ला लेवल के पुतले भी यहां किफायती दाम में उपलब्ध हैं।
  • 400–500 रुपये तक में आकर्षक डिजाइन वाले पुतले यहां से खरीदे जा सकते हैं।
  • यहां के कारीगरों की कला की वजह से रावण बहुत ही जीवंत और आकर्षक लगते हैं।

ravana

4. लक्ष्मी नगर और शाहदरा की लोकल मार्केट्स

  • ईस्ट दिल्ली की इन मार्केट्स में छोटे स्तर पर रावण बेचे जाते हैं।
  • मोहल्ले या परिवारिक स्तर के दहन के लिए 250–400 रुपये तक के पुतले यहां से खरीदे जा सकते हैं।
  • यहां का फायदा यह है कि आपको ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता और लोकल कारीगर भी सपोर्ट हो जाते हैं।

250–500 रुपये वाले रावण की खासियत

  • साइज: 4 फीट से लेकर 7 फीट तक।
  • डिज़ाइन: आकर्षक चेहरे, रंगीन पेंटिंग और चमकदार कपड़े।
  • वज़न: हल्का, जिससे एक-दो लोग आसानी से उठा सकें।
  • उपयोग: मोहल्ले, सोसाइटी, स्कूल और छोटे स्तर पर दशहरा दहन के लिए एकदम सही।

रावण खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • साइज और बजट पहले तय कर लें।
  • पुतले की मजबूती और स्टैंड चेक कर लें।
  • अगर पटाखे लगे हों तो सुरक्षा का ध्यान रखें।
  • लोकल कारीगरों से सीधे खरीदें ताकि मोलभाव भी हो सके।

इसे जरूर पढ़ें: Ravan Dahan Muhurat 2025: कल है दशहरा, जानें पूजा से लेकर रावण दहन तक का शुभ मुहूर्त और महत्व

अगर आप इस बार कम बजट में रावण खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली की ये मार्केट्स आपके लिए बेस्ट जगह हैं। 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में यहां आपको अच्छा और आकर्षक पुतला मिल जाएगा। खासकर तिलक नगर और सदर बाजार जैसी जगहें हमेशा भीड़भाड़ वाली रहती हैं और यहां आपको हर बजट में पुतला मिलेगा। तो देर किस बात की, इस दशहरे पर आप भी सस्ते और अच्छे रावण लेकर अपने मोहल्ले के दशहरे को खास बना सकते हैं। यह लेख आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।