फ्लाइट में जाना सभी को पसंद होता है। अब ट्रेन से ज्यादा जल्दी अगर आप कहीं पहुंचना चाहती हैं तो आप उसके लिए फ्लाइट लेती हैं लेकिन यही फ्लाइट अगर लंबी हो जाए तो फिर आप बोर होने लगती हैं आपका मन नहीं लगता और आप अपना एक-एक मिनट काउंन्ट करती हैं कि आप कब पहुंचेंगी लेकिन तो फ्लाइट तो अपने समय से ही पहुंचेगी ऐसे में आप अपने लंबे फ्लाइट के सफर को कैसे आरामदायक और मज़ेदार बना सकती हैं कि आपका समय आराम से कट जाए तो उसके बारे में जान लीजिए।
हमेशा लेफ्ट की सीट चुनें
फ्लाइट में सीट बुक करवाते समय आप ध्यान रखें कि सिर्फ लेफ्ट साइड की सीट ही बुक करवाएं। इस सीट पर आपको बाहर के नज़ारे दिखते रहेंगे और आपका समय आसानी से पास होगा। फ्लाइट जिस भी जगह से गुजरेगी आप उसे ऊपर से देख पाएंगी।
Read more: 7 latest tips जिससे आप सस्ते में बुक कर सकती हैं flight और hotel
पानी पीती रहें
लंबी फ्लाइट के दौरान खुद को हाइड्रेट रखना काफी जरुरी होता है। इसलिए आप थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीती रहें। कई लोगों को फ्लाइट के लंबे सफर से घबराहट होने लगती है लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप थोड़े-थोड़े समय में पानी का घुट जरुर भरती रहें। इससे आपको काफी आराम रहेगा।
Read more: फ्लाइट में ट्रेवल करने से पहले कभी ना खाएं ये 6 चीजें
बच्चें कि तरह बिना सोचे सो जाएं
फ्लाइट में सोते समय कुछ भी ध्यान ना रखे कि आपको कौन देख रहा है आप कैसे सो रही हैं। बस आंखे बंद करें और सो जाएं। जिस तरह से बच्चे बेपरवाह होकर सो जाते हैं उस तरह से आप भी लंबी फ्लाइट के दौरान एक नींद ले सकती हैं इससे आपको थकान भी नहीं होगी और आपका समय भी कट जाएगा।
Read more: फ्लाइट से पहली बार करने जा रही हैं ट्रेवल तो जान लें ये 7 जरूरी बातें
अपग्रेड चेक करती रहें
अगर आपक इंटरनेशनल फ्लाइट में बिज़नेस क्लास में सफर रही हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि टिकट बुक करवाने के बाद भी इस पर ऑफर आते रहते हैं इसलिए आप अगर अपनी टिकट को ऑफर के हिसाब से अपग्रेट करवाएंगी तो आपको इससे बहुत फायदा होगा।
बीच की सीट मिली है तो बाकि लोगो को परेशान ना करें
कई बार ऐसा होता कि आपको लाख चाहने पर भी लेफ्ट की या फिर किनारे की सीट नहीं मिलती और आपको बीच में बैठना पड़ता है ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। अगर आप बीच की सीट पर बैठकर परेशान होंगी तो इससे आप अपने साथ बैठे लोगों को भी परेशान करेंगी और उससे आप खुद भी और परेशान हो जाएंगी।
Read more: सावधान! गलती से भी अपने बोर्डिंग पास की फोटो सोशल मीडिया पर ना करें अपलोड
सुबह जल्दी की फ्लाइट लें
अगर आप लॉन्ग फ्लाइट में जा रही हैं तो आप सुबह जल्दी से जल्दी की फ्लाइट ही बुक करवाएं। इस समय की फ्लाइट में आपका आधा सफर इसलिए आराम से कटेगा क्योंकि आपने रात को नींद आराम से पूरी की होगी फिर कुछ समय खाने पीने में निकल जाएगा। आप किताबें भी पड़ सकती हैं फिल्में भी देख सकती हैं। फ्लाइट में साथ में बैठे लोग अच्छे हों तो उनसे बात भी कर सकती हैं। फिर रात को सब सो जाएंगे और जब फ्लाइट लैंड करेंगी आप अपनी जगह पर पहुंच चुकी होंगी।
Read more: अगर Airport पर खो जाए आपका बैग तो बिना देर किए आजमाएं ये टिप्स