
हमारे यहां भारत में घूमने-फिरने के लिए एक से एक जगहें मौजूद हैं। यहां की खूबसूरती ऐसी है कि विदेशों से भी लोग यहां खिंचे चले आते हैं। सिर्फ घूमना ही नहीं, बल्कि ये जगहें आपको रोमांच से भी देती हैं। अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन एडवेंचर पसंद है, तो हमारी ये खबर आपके काम की हो सकती है। एक बार सोच कर देखिए कि आप कांच के पुल पर खड़ी हों और पैर के नीचे सिर्फ गहरी खाई दिख रही है, ठंडी हवाएं आपको छू रही हैं, ये सब सोच कर ही फिल्मी सीन जैसा मालूम पड़ता है।
हालांकि, अब ये सपना हकीकत बन चुका है। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भारत का सबसे लंबा कैंटिलीवर ग्लास स्काईवॉक लोगों के लिए खोल दिया गया है। नेचर, समुद्र और ऊंचाई, तीनों का रोमांच यहां एक साथ मिलेगा। फोटोग्राफी हो, घूमना-फिरना हो या सिर्फ एडवेंचर चाहिए, विजाग का ये ग्लास स्काईवॉक अब एडवेंचर लवर्स की बकेट लिस्ट में शामिल हो चुका है। यहां जाने से पहले आपको कुछ खास बातें जानना जरूरी है ताकि आपकी ट्रिप और भी मजेदार हो। आइए जानते हैं-
-1764837056720.jpg)
ये ग्लास स्काईवॉक विशाखापट्टनम (विजाग) में कैलासागिरी हिलटॉप पर बनाया गया है। ये जगह समुद्र के बेहद करीब है और पहाड़ी पर होने की वजह से ऊपर से शहर और समुद्र दोनों का शानदार नजारा देखने को मिलता है। एक दिसंबर को इसका उद्घाटन कर दिया गया है। अब यहां घूमने वालाें की तादाद बढ़ गई है। आपको बता दें कि इस Skywalk को तैयार करने में लगभग सात करोड़ की लागत आई। इसे खास डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Holiday Destination Under 5000: नए साल पर 5 हजार में घूम आएं दिल्ली के पास की ये जगहें, यादगार हो जाएगा दिन
एक साथ भीड़ नहीं होती, इसलिए 20 से 40 लोगों के छोटे बैच को ही एंट्री दी जाती है। इससे फोटो, वीडियो और व्यू का मजा आराम से लिया जा सकता है। कोई धक्का-मुक्की या हड़बड़ी नहीं करने दिया जाता है।
आपको बता दें कि ये स्काईवॉक सिर्फ एडवेंचर नहीं, एक विजुअल ट्रीट भी है। कपल फोटोशूट करानी हो या ड्रोन शॉट्स, ट्रैवल व्लॉग, इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग रील्स बनाने हों, आपको यहां पर हर एक फ्रेम बहुत ही शानदार नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें: थ्रिल और एक्साइटमेंट चाहिए? सर्दियों की छुट्टी में जरूर ट्राई करें ये Snow Adventure Activities, खूब आएगा मजा
अभी ये ब्रिज नया है, इसलिए लोगों की एक्साइटमेंट भी कुछ ज्यादा ही है। आने वाले महीनों में ये विजाग की पहचान बनने वाला है। जैसे मनाली के अटल टनल या गोवा के बीच, वैसे ही आगे चलकर विजाग ग्लास स्काईवॉक के नाम से फेमस हो जाएगा।
साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram/life_on_wheelsbsp/andhra_soyagalu
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।