गर्मियों में मटका खरीदने से पहले ध्यान रखें ये 4 जरूरी बातें, वरना नहीं मिलेगा ठंडा पानी

Matka Buying Tips: आजकल बाजारों में कई तरह के मटके मिल रहे हैं। ऐसे में यदि आपको मटके का ठंडा-ठंडा पानी गर्मियों में पीना है, तो आपको घड़ा खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए, जान लेते हैं क्या है वे  महत्वपूर्ण बातें जिन्हें जब आप पानी का मटका खरीदने जाएं तो दिमाग में रखें।
How to Choose an clay pot

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा पानी शरीर को अंदर तक ठंडक का एहसास दे देता है। ऐसे में पानी अगर मटके का हो तो फिर तो सौंधी-सौंधी मिट्टी की खुशुबू के साथ पानी पीने में अलग ही मजा आता है। प्राचीन समय में हर घर और गली नुक्कड़ पर गर्मियों के मौसम में मटके देखने को मिल जाते हैं। आज के मॉडर्न युग में इन मिट्टी के घड़ों की जगह रेफ्रिजरेटर ने ले ली है। हालांकि, आज भी बहुत घरों में लोग मटके का ही पानी पीना पसंद करते हैं। मिट्टी के घड़े का पानी पीने से कई प्रकार की बीमारियां होने का खतरा नहीं रहता है। फ्रिज की तुलना में इसके पानी से प्यास ज्यादा अच्छी तरह बुझ जाती है। ऐसे में आज भी लोग अपने घरों में गर्मी के सीजन में मटका लेकर आते हैं।

आजकल आपने बाजारों में सिंपल मटकों की जगह तरह-तरह के डिजाइन वाले और नल लगे हुए मटके देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में मटका खरीदने से पहले हमें कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना होता है। तब जाकर हमें ठंडा पानी पीने को मिलता है। आपने देखा होगा कुछ मटकों में पानी ठंडा नहीं होता है। उसके पीछे वजह है कि सही मटके का चुनाव नहीं करना। आज हम आपको इस आर्टिकल में मटका खरीदते समय आपको किन 4 बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। उसके बारे में बताने जा रहे हैं। आप अगर अपने लिए गर्मियों में मटका खरीदने जा रहे हैं, तो नीचे बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, ताकि आपको ठंडा पानी मिल सके।

मिट्टी की क्वालिटी चेक करें

red matka

हमेशा मटके के पानी का ठंडा होना उसकी मिट्टी पर निर्भर करता है। ऐसे में जब भी घड़ा खरीदें, तो उसकी क्वालिटी चेक कर लें। लाल और काली मिट्टी का मटका अच्छा पानी ठंडा करता है।

ये भी पढ़ें: मिट्टी या सिरेमिक, भयंकर गर्मी में कौन-सा मटका देगा कूल-कूल पानी... इस 1 सीक्रेट ट्रिक से फ्रिज से ज्यादा हो सकता है ठंडा

मोटाई और वजन देखें

हमेशा भारी और मोटा मटका खरीदें ऐसे मटकों में पानी काफी देर तक ठंडा रहता है। साथ ही, भारी मटका जल्दी टूटता भी नहीं है। इसके लिए मटके को थपथपाकर देखें अगर तेज आवाज आ रही है तो वो खोखला और हल्का मटका है। इसे नहीं खरीदें।

लीक टेस्ट करें

how to bying matka

जब भी मटका खरीदने जाएं तो दुकान पर ही उसमें पानी डालकर लीक टेस्ट करके ही लें। कहीं से मटका टपक तो नहीं रहा है। ऐसा करने से आपको बार-बार जाना नहीं पड़ेगा।

रंग रूप और आकार देखें

how to bying matka

ज्यादा चमकदार मटका खरीदने से बचें। ये ज्यादा पानी ठंडा नहीं करते हैं। इनपर पेंट किया गया होता है। वहीं, थोड़े बड़े आकार का मटका खरीदें, ताकि बार-बार उसको भरना नहीं पड़े। इसके अलावा, नल वाले मटके आजकल खूब मिल रहे हैं। उनको ही जहां तक हो खरीदें इससे पानी निकालने के लिए बार-बार मटका खोलना नहीं पड़ेगा। साथ ही, इससे पानी ठंडा और शुद्ध रहेगा।


ये भी पढ़ें: फ्रिज की तरह ठंडा होगा मटका अगर डालेंगे ये 4 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock/amazon/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP