मिल गया सस्ता जुगाड़! अब शेविंग फोम से निपट सकते हैं किचन के काम, आप भी आजमाकर देखें

क्या आपने कभी सोचा था कि शेविंग फोम से भी सफाई की जा सकती है? आपको बता दें कि इस फोम से अप्लायंसेस पर लगे दाग-धब्बे जल्दी मिट जाते हैं। चलिए जानते हैं कि इससे क्या-क्या साफ हो सकता है।
image

जब भी किचन की सफाई की बात आती है, तो हम अक्सर महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की ओर भागते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाथरूम में रखा शेविंग फोम आपकी किचन की सफाई में भी सुपरहीरो की तरह काम आ सकता है? जी हां, वही झागदार शेविंग फोम जो चेहरे के बाल हटाने के लिए इस्तेमाल होता है।

यह किचन की गंदगी और जिद्दी दाग हटाने में भी बेहद असरदार साबित हो सकता है। यह ट्रिक न सिर्फ कमाल की है, बल्कि बेहद सस्ती और आसान भी है। आइए जानते हैं कि शेविंग फोम से किचन की किन-किन चीजों की सफाई की जा सकती है और इस जुगाड़ का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

1. स्टील सिंक और नल चमकाएं

शेविंग फोम में मौजूद सफाई एजेंट्स स्टेनलेस स्टील की चमक वापस ला सकते हैं। सिंक या नल पर फोम लगाकर 5-10 मिनट छोड़ दें और फिर माइल्ड स्क्रबर से साफ करें। यह जंग और पानी के दाग भी हटा सकता है।

2. गैस स्टोव की करें सफाई

तेल के छींटे और खाना पकाने के दौरान जमा होने वाली चिकनाई गैस स्टोव को चिपचिपा बना देती है। शेविंग फोम को स्प्रे करें, 10 मिनट छोड़ दें और फिर स्पंज से पोछें। आपको फर्क साफ नजर आएगा।

clean gas stove with shaving foam

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5 मिनट रोजाना किचन को करें साफ, नहीं हो पाएगा गंदा

3. माइक्रोवेव और ओवन का बाहर का हिस्सा

माइक्रोवेव और ओवन के दरवाजों पर उंगलियों के निशान, तेल की छींटें और धूल की परत जम जाती है। इस स्थिति में शेविंग फोम एक आसान और असरदार समाधान साबित हो सकता है।

सबसे पहले माइक्रोवेव या ओवन को बंद कर लें और प्लग निकाल दें। फिर थोड़ा-सा शेविंग फोम ओवन की बाहरी सतह या दरवाजे पर लगाएं। अब एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़े या सॉफ्ट स्पंज की मदद से गोलाई में धीरे-धीरे साफ करें। इसके बाद एक साफ कपड़े से अप्लायंस को पोंछ लें।

4. टाइल्स और वॉल स्लैब

किचन की दीवारों और स्लैब पर लगी टाइल्स पर अकसर खाना पकाते समय तेल के छींटे, धुआं और मसालों की परत जम जाती है, जो समय के साथ गंदगी और बदबू की वजह बनती है। इन पर जमा ग्रीस को हटाना आसान नहीं होता, लेकिन शेविंग फोम इस काम में बेहद असरदार साबित होता है। बस टाइल्स पर एक परत शेविंग फोम की लगाएं, 5–10 मिनट छोड़ दें और फिर स्क्रबर या सॉफ्ट कपड़े से हल्के हाथों से साफ करें।

clean tiles ad slab with shaving foam

5. फ्रिज के दरवाजे और प्लास्टिक शेल्फ्स

शेविंग फोम प्लास्टिक की सतहों पर भी अच्छा असर दिखाता है। इसे फ्रिज के अंदरूनी हिस्सों और दरवाजों पर लगाकर साफ किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मॉड्यूलर किचन की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस इन टिप्स की मदद से करें क्लीनिंग

शेविंग फोम से सफाई करते वक्त ध्यान में रखने वाली बातें-

  • हर सतह की प्रकृति अलग होती है, इसलिए किसी बड़े हिस्से पर इस्तेमाल करने से पहले किसी छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट करें कि कहीं यह दाग या रंग तो नहीं छोड़ता।
  • 5 से 10 मिनट तक का समय पर्याप्त है। ज्यादा देर फोम लगे रहने से सतह पर सफेदी या झिल्ली जैसी परत बन सकती है।
  • अगर आप स्टेनलेस स्टील या टाइल्स पर सफाई कर रहे हैं, तो सॉफ्ट स्क्रबर या माइक्रोफाइबर कपड़ा ही इस्तेमाल करें ताकि सतह पर स्क्रैच न आए।
  • साफ करने के बाद जिस भी सतह पर फोम लगाया है, उसे गीले कपड़े से पोंछें या पानी से अच्छी तरह साफ करें ताकि कोई रेसिड्यू न बचे।

आप भी यह ट्रिक्स आजमाएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP