herzindagi
how to clean kitchen in hindi

मिनटों में नए जैसी लगने लगेगी आपकी रसोई, फॉलो करें ये आसान टिप्स

जब भी कोई फेस्टिवल आता है, तो हम न सिर्फ अपने कपड़े बल्कि घर की साफ-सफाई पर भी खास ध्यान देते हैं। मगर किचन को साफ रखने के लिए काफी मेहनत लगती है, ऐसे में इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-04, 14:49 IST

Kitchen Cleaning Hacks: जब भी कोई त्यौहार आता है, तो तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती हैं....खासकर दिवाली का त्यौहार। दिवाली की सफाई बहुत पहले से ही शुरू हो जाती है....घर का हर कोना खाली किया जाता है और साफ किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन का हिंदू धर्म में दिवाली के त्यौहार का विशेष महत्व है। 

इस दिन घर की साफ सफाई से लेकर हर तरीके से लोग अपने घर की सजावट करते है। ऐसे में दीपावली खत्म होते-होते या तो हम बीमार पड़ जाते हैं या फिर हमें थकावट महसूस होती है। घर की साफ-सफाई तो हो जाती है, लेकिन जब बात किचन की आती है तो हमें आलस आने लगता है। 

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि आज हम आपके लिए किचन को साफ करने के आसान हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से रसोई को हाइजीन बनाया जा सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।  

किचन में रखे डिब्बों को कैसे करें साफ? 

Kitchen cleaning tips ()

किचन में मौजूद किसी भी डिब्बे में तेल के दाग है, तो इसे साफ करने के लिए बेकिंग सोडाऔर गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • इसके लिए सबसे पहले डिब्बे से सामग्री को निकाल लें। 
  • एक बर्तन में पानी गरम करें और उसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें। 
  • अब इस मिश्रण में डिब्बा को डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। 
  • आधे घंटे बाद ब्रश की मदद से साफ कर लें। 
  • इससे बॉक्स से ऑयली दाग आसानी से हट जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें- किचन में मौजूद अचार, मसाला आदि प्लास्टिक के बॉक्स से ऑयली दाग हटाने के आसान उपाय

किचन के डस्टबिन को ऐसे रखें हमेशा साफ 

डस्टबिन को हमेशा खाली करना आपकी किचन को साफ और स्वच्छ रखने की कुंजी है। यह न सिर्फ आपकी किचन से आने वाली बदबू को कम करेगा, बल्कि मक्खियों और कीड़ों को आने से रोकेगा। इसके लिए कचरे के डिब्बे को हमेशा साफ रखें और कचरे के डिब्‍बे में लगाने वाली थैली को रोज बदलें।  

फर्श को हमेशा साफ रखें और कोशिश करें कि डस्टबिन हमेशा बंद रहे वर्ना दिक्कत हो जाएगी और खाना दूषित भी होता रहेगा। 

यह विडियो भी देखें

how to clean kitchen counter in hindi

किचन की चिपचिपी ग्रिल कैसे करें साफ? 

किचन की चिपचिपी ग्रिल सफाई करना महिलाओं के लिए किसी टास्क से कम नहीं है। अगर वक्त के साथ इसे साफ नहीं किया जाता, तो इसमें जंग लगने की समस्या या गंदगी जमने की दिक्कत पैदा हो जाती है। अगर आपकी भी ग्रिल ज्यादा गंदी हो गई है, तो इन स्टेप्स से साफ करें। 

  • एक खाली स्प्रे बोतल लें और फिर उसमें 50% सफेद सिरका और 50% पानी भर लें।
  • फिर इसे अच्छी तरह हिला लें और ग्रिल पर स्प्रे करें, जिसे आपको साफ करना है।
  • अब एक साफ कपड़े की मदद से साफ कर लें।

इसे जरूर पढ़ें- किचन हमेशा रहेगा चमकता, अपनाएं दादी मां के ये देसी नुस्खे

किचन काउंटर कैसे करें साफ? 

How to clean kitchen

आपने किचन काउंटर पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए होंगे। लेकिन, इसके बाद भी दाग पूरी तरह से साफ नहीं हुआ होगा तो ऐसे में आपका टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

व्हाइटनिंग टूथपेस्ट के एक ही कोट से हल्दी का दाग आसानी से हट जाएगा। तो चलिए जानते हैं दाग को हटाने के लिए टूथपेस्ट का कैसे करें इस्तेमाल

  • व्हाइटनिंग टूथपेस्ट लें और फिर दाग वाली जगह पर लगा लें।
  • करीब 5-10 मिनट तक टूथपेस्ट को लगे रहने दें।
  • इसके बाद दाग वाली जगह को गीले कपड़े से साफ कर लें।
  • आप पाएंगी कि किचन काउंटर पर लगा हल्दी का दाग हट चुका है।

     

उम्मीद है कि आपको इस लेख में बताए गए हैक्स पसंद आएंगे। अगर लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। इसी तरह की कुकिंग टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।