herzindagi
rice starch cooking tips

चावल के मांड को फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल, सेहत के लिए भी है फायदेमंद

अक्सर घरों में चावल के मांड को चावल निकालने के बाद फेंक दिया जाता है। बता दें कि आप उसे फेंकने के बजाए किचन में कुकिंग के लिए कई तरह से यूज कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 18:47 IST

चावल का मांड जिसे पेज या पसिया समेत कई दूसरे नामों से जाना जाता है। चावल को जब पानी के साथ पकाया जाता है और जब चावल पानी में अच्छी तरह से पक जाता है, तब चावल और पानी को अलग कर एक बर्तन में निकाला जाता है। लोग राईस स्ट्रेनर की सहायता से पूरे मांड और चावल को अच्छे से अलग कर देते हैं। ज्यादातर लोग इस मांड को फेंक देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि चावल के मांड में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। बता दें कि पहले के समय में जब गांव में अकाल या अनाज की कमी होती थी तब लोग इस चावल के मांड में नमक डालकर पीते थे और एक समय का पेट इसी मांड से भरते थे। आज भी गांव में दस्त या उल्टी की समस्या होने पर लोग चावल के मांड का सेवन करते हैं। ऐसे में चावल के मांड के सेवन के अलावा इसके कुछ बढ़िया उपयोग के बारे में बताएंगे।

इस तरह से करें चावल के मांड का उपयोग

rice starch

चावल के मांड से दाल बनाएं स्वादिष्ट 

लोगों को पता नहीं है कि चावल के मांड से दाल भी बनाया जा सकता है। ज्यादातर लोग दाल पकाने के बाद उसे पतला करने के लिए उसमें गरम पानी मिलाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि आप गरम पानी के बजाए चावल के मांड को मिलाएंगे तो दाल का पोषण वैल्यू तो बढ़ेगा ही साथ ही, दाल का स्वाद भी बढ़ेगा और गाढ़ा भी रहेगा।

गाढ़ी ग्रेवी के लिए करें चावल के मांड का उपयोग

अक्सर सब्जी बनाते वक्त कई बार ग्रेवी पतली हो जाती है। ऐसे में आप सब्जी में बढ़िया स्वाद के साथ ग्रेवी को गाढ़ा करना चाहते हैं तो चावल के मांड को पानी के स्थान पर डालें। चावल का मांड गाढा होता है, जो कि किसी भी ग्रेवी को पतला नहीं होने देता है।

इसे भी पढ़ें: बाजार जैसा स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़ा बनाने के लिए फॉलो करें नानी मां के ये नुस्खे

चावल के मांड से बनाएं परफेक्ट चावल की रोटी

rice starch benefits

घरों में गेहूं और बेसन के अलावा चावल आटे से भी रोटी बनाई जाती है। लोग चावल आटा गूंथने के लिए पानी का उपयोग करते हैं, ऐसे में आटा गूंथने के लिए थोड़ा मांड का उपयोग करें। मांड से रोटी तो बढ़िया गूंथेगी ही साथ ही, रोटी का स्वाद भी बढ़ जाएगा और पोषण गुणवत्ता भी कई गुना बढ़ जाएगा। 

चावल के मांड में चावल मिलाकर करें सेवन

बताए गए कुकिंग टिप्स के अलावा चावल के मांड को आप साधारण खा और पी भी सकते हैं। चावल के मांड को एक थाली में निकाल लें और उसमें पके हुए गरम गरम चावल को मिलाकर उसमें नमक और दही नहीं तो मट्ठा डालें। अब इसे मिक्स करते हुए आम के अचार के मसाले या फिर सब्जी के ग्रेवी के साथ खाएं। यदि आप पाचन संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं तो इस तरह से चावल के मांड का सेवन करें। यह जल्द ही आपकी पेट की परेशानी को दूर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाई जाती है ये डिशेज

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।