चकली, गुजिया और सेव बनाने की मशीन की सफाई करने का आसान तरीका

हम सभी के घरों में चकली, गुजिया, मोमोज और सेव बनाए जाते हैं। इन सभी को बनाने के लिए मशीन होती है। बनाने के बाद इनकी सफाई में थोड़ी परेशानी आती है क्योंकि इसके कोनों में आटे फंस जाते हैं।

 
how to cleaning sev maker machine

आप सभी ने चकली, गुजिया और सेव तो खाई ही होगी। अक्सर ये त्यौहारों में बनाए जाते हैं और इन स्नैक्स और स्वीट्स को बनाने के लिए हमें मशीन की जरूरत होती। मशीन से ये आसानी से और बहुत ही परफेक्ट तरीके से बनते हैं। ऐसे में बहुत सी महिलाओं की ये शिकायत रहती है, कि मशीन से चकली, सेव और गुजिया बनाना आसान है, लेकिन बनाने के बाद उसमे फंसे गंदगी और आटा चिपक जाते हैं, जो कि आसानी से नहीं निकल पाते हैं। इसलिए आज हम उन्हें आसानी से साफ करने के तरीके लाए हैं, जिससे आप इन मशीन से फटाफट गुजिया, चकली और सेव भी बनाएंगे और इनकी सफाई भी करेंगे।

चकली मशीन कैसे साफ करें

how to clean papad making machin

चकली मशीन साफ करने के लिए पहले मशीन को एक टप में पानी भरकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रखें। फिर इसे आप स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। पानी में भिगोने से सभी आटा अच्छे से भीग जाते हैं और धुलने में आसानी होगी।

गुजिया मशीन कैसे साफ करें

how to clean sev making machine

यदि मशीन में घी,तेल, खोया और आटा चिपक कर चिपचिपे हो गए हैं, तो मशीन को एक बर्तन में डालें और थोड़ी डिश वाश जेल डालकर उबाल लें। यदि प्लास्टिक की मशीन (वाशिंग मशीन टिप्स) है, तो पानी में सिर्फ गर्म करें नहीं तो प्लास्टिक चिपक सकता है। अब इसे टूथब्रश और स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: ये किचन हैक्स बचा सकते हैं आपका समय, जानें टिप्स एंड ट्रिक्स

सेव मशीन की सफाई कैसे करें

how to clean gujiya making machine

सेव मशीन में बेसन का चिपचिपा आटा, तलने वाला तेल लग जाते हैं, फिर सेव बनाते वक्त आंच के कारण ये आटा और भी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं। इसलिए सेव ( अलग-अलग रंग के सेव) के मशीन को साफ करना थोड़ा ज्यादा मुश्किल भी होता है। सेव के मशीन की बनावट भी दूसरे से थोड़ा ज्यादा पेचीदा होता है, इसलिए इसे साफ करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी, नींबू का रस, बेकिंग सोडा, सर्फ और सिरका मिलाकर मशीन को 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें। इससे पानी में आटा अच्छे से भीग जाएगा और आप साधारण स्क्रबर और ब्रश से साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: FSSAI के इन तरीकों की मदद से पहचानें, कुकिंग ऑयल शुद्ध है या मिलावटी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP