herzindagi
How To Cool Water In Pot More Than Fridge

गर्मी में पानी होगा फ्रिज से भी ज्यादा ठंडा...बस मटके में रगड़ लें ये 2 सफेद पाउडर

How To Cool Water In Pot More Than Fridge: अगर आप गर्मियों में ठंडा पानी पीने का शौक रखते हैं और मटके का ही पानी पीना चाहते हैं, तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ट्रिक को जरूर ट्राई करना चाहिए। आइए जानें, मटके में पानी को फ्रिज से ज्यादा ठंडा कैसे करें? 
Editorial
Updated:- 2025-04-18, 13:30 IST

How To Make Pot Water More Cold: मार्च के महीने में भी गर्मी अपना जलवा दिखा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में कितनी गर्मी होने वाली है। कुछ प्राइवेट एजेंसियों का ऐसा दावा भी है कि इस महीने के आखिर तक तापमान 40 डिग्री तक भी जा सकता है। ऐसे में पहले से ही बॉडी को हाईट्रेड रखना जरूरी है। गर्मियों में ठंडा पानी पीने का बहुत मन करता है। अगर पानी ठंडा ना हो, तो प्यास ही नहीं बुझती। 

बहुत से लोग फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद नहीं करते। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें, तो फ्रिज का ठंडा पानी सेहत को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में मटके का ठंडा पानी पीना काफी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि मटके में पानी ज्यादा ठंडा हो ही नहीं पाता। अगर आप भी मटके में फ्रिज से ज्यादा ठंडा पानी करना चाहते हैं, तो आपको एक वायरल ट्रिक आजमानी चाहिए। एक टीचर ने इस ट्रिक के बारे में एक वीडियो में बताया है। इससे केवल 10 रुपये में आप मटके में फ्रिज जैसा पानी ठंडा कर सकते हैं। आइए जानें, मटके में फ्रीज से ज्यादा ठंडा पानी करने के लिए क्या करना चाहिए?

यह भी देखें- मिट्टी या सिरेमिक, भयंकर गर्मी में कौन-सा मटका देगा कूल-कूल पानी...इस 1 सीक्रेट ट्रिक से फ्रिज से ज्यादा हो सकता है ठंडा

क्या चाहिए होगा

what will be needed

  1. विनेगर
  2. बेकिंग सोडा
  3. नमक
  4. पानी
  5. मटका

मटके के लिए बनाएं यह लेप

मटके को फ्रिज जैसा बनाने के लिए आपको एक लेप तैयार करना होगा। वायरल वीडियो में बताया गया है कि इसके लिए एक बाउल में आपको सबसे पहले बेकिंग सोडा और नमक को मिक्स करना है। इसके बाद, इसमें विनेगर भी मिला लें। अब इस घोल में थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा सा मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को मटके के अंदर डालकर उसे अच्छे से रगड़कर लगा लें। इसे कुछ देर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें। 10 मिनट बाद पानी की मदद से मटके को धो लें। अब इसमें पानी भरकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इससे पानी फ्रिज जैसा ठंडा होगा। 

यह विडियो भी देखें

कैसे काम करती है ट्रिक

How the trick works

वायरल ट्रिक के बारे में बताते हुए टीचर ने कहा कि मटके के अंदर के हिस्से में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं, जो वक्त के साथ ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में इस ट्रिक की मदद से उन बंद पोर्स को खोला जाता है। पोर्स के खुलने के बाद पानी पहले से 2 गुना ज्यादा ठंडा होने लगता है। आप भी इस ट्रिक को इन गर्मियों में आजमाकर देख सकते हैं। 

यह भी देखें- पुराना मटका नहीं करता पानी ठंडा, तो इन हैक्स को अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Canva

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।