herzindagi
aluminium foil use for decoration

Aluminum Foil Hacks: एल्युमीनियम फॉइल के इस्तेमाल से सब्जियां और फल रहेंगे फ्रेश, ऐसे करें यूज

क्या आप भी एल्युमीनियम फॉइल का यूज केवल खाना कवर करके गर्म रखने तक समझती हैं, तो आप शायद गलत हैं। आज हम आपके सिल्वर फॉइल को और किन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। उसके कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी एक बार जरूर आजमा कर देखें।
Editorial
Updated:- 2024-11-21, 19:55 IST

Aluminum Foil Hacks: हम लोगों के घर में बच्चों,बड़े सबके टिफिन में रोटी, पराठों को एल्युमीनियम फॉइल में लपेट कर रोजाना देते हैं। इससे खाना गर्म और फ्रेश रहता है। वहीं अधिकतर लोग इसका यूज केवल इतना ही जानते हैं, लेकिन शायद आप लोग नहीं जानते हैं कि इसको और भी कई इस्तेमाल होते हैं। आप एल्युमीनियम फॉइल से माइक्रोवेव में पॉपकॉर्न, कई तरह की डिशेज, डेकोरेशन वाली चीजें, सर्विंग प्लेट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए भी करते हैं। 

अपनाएं ये एल्युमीनियम फॉइल हैक्स 

fresh food

आज हम आपको इन सबके अलावा आप कैसे इस एल्युमीनियम फॉइल की मदद से अपनी सब्जियों और फलों को खराब होने से बचा सकती हैं। उसके हैक्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपनी बहुत सी खराब हो जाने वाली चीजों को बचा पाएंगी।

ये भी पढ़ें : एल्युमीनियम फॉइल कर सकता है कपड़े प्रेस करने में मदद, जानें ऐसे ही 5 काम के हैक्स

अदरक नहीं सूखेगी

अक्सर हम लोग फ्रिज में या बाहर ऐसे ही अदरक रख देते हैं, जो कि सूखने लगती है। यदि आप अदरक को एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखेंगी तो वो बिल्कुल नहीं सूखेगी।

कटा हुआ सेब

cut apple

कटा हुआ सेब चाहे जितना भी ढककर रख दो वो काला पड़ ही जाता है। लेकिन आप यदि कटे सेब को पेपर फ़ॉइल में लपेटकर फ्रिज में रखेंगी तो वो कभी काला नहीं होगा।

हरी पत्तेदार सब्जियां

methi

सर्दियों में आने वाली हरे पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, मेथी, बथुआ और हरा धनिया एकदम हरा भरा रखना चाहती हैं, तो आप इसको सिल्वर फॉइल में फोल्ड करके फ्रिज में रखें। आप जब भी इसको निकालेंगे ये बिल्कुल हरा-भरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : हरी सब्जियों को पकाते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां

यह विडियो भी देखें

केला फ्रेश रखने के लिए

यदि आप केले का पूरा बंच ले आएं हैं और आपको उसके खराब होने का डर है तो आप उसके ऊपर वाले भाग पर एल्युमीनियम फॉइल  लपेट दें। आपके केले चार पांच दिन तक खराब नहीं होंगे।

टाइट ब्रेड होगी सॉफ्ट

bread

यदि ब्रेड रखे रखे टाइट हो चुकी है तो आप उसपर बटर या घी लगाकर माइक्रोवेव करें। ब्रेड एकदम मुलायम हो जाएगी।

बिना पानी में डाल करें बॉयल

आप कोई भी सब्जी या फल को बिना पानी में डाले उबाल सकती हैं। इसके लिए आपको एक पेन में पानी डालना है और उसमें सिल्वर फॉइल की छोटी छोटी कई बॉल्स बनाकर डाल दें। अब इसके ऊपर एक प्लेट में जो भी सब्जी फल उबालने हैं उनको रखकर ढक दें।

एल्युमीनियम फॉइल को यूज करते हुए बरतें ये सावधानियां

हमें एल्युमिनियम फॉइल के यूज के साथ कुछ सावधानियां भी बरतने की जरुरत होती है। जैसे ज्यादा गर्म खाना इसमें पैक न करें। इसके अलावा आप सिट्रिक एसिड वाली चीजें कभी भी सिल्वर फॉइल में नहीं रखें। ऐसा करने से इनके खराब होने का डर रहता है। साथ ही, एल्युमीनियम फॉइल में तीन घंटे से ज्यादा खाने को भी नहीं रखना चाहिये।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।