मशरूम एक ऐसी सब्जी है जिसे हर कोई बड़ी चाव से खाता है। स्वाद के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि मशरूम विटामिन-बी से भरपूर होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि हर किसी को इसका सेवन करना चाहिए, खासकर सर्दियों में।
सर्दियों में मशरूम का सेवन बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है। इसलिए कई बार आपके साथ भी ऐसा होता होगा कि आप बाजार से ढेर सारे मशहूर लेकर आते हैं, लेकिन सही स्टोरज के बिना वो खराब हो जाते हैं और मजबूरन उन्हें फेंकना पड़ता है।
सही तरह से स्टोर ना किया जाए तो इनकी फ्रेशनेस खत्म हो जाती है। इसलिए इसकी स्टोरिंग पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। अगर आप फ्रेश मशरूम को सही ढंग से स्टोर करती हैं तो आज हम आपके लिए शेफ पंकज का देसी नुस्खा लेकर आए हैं, जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं।
मशरूम को स्टोर करने का लिए हमें सिर्फ दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। पहला टिश्यू पेपर और दूसरा प्लास्टिक कंटेनर। इसके बाद बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-रात की बची हुई मटर मशरूम की सब्जी का कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले मशरूम को चॉपिंग बोर्ड रखें। अब प्लास्टिक के कंटेनर को साफ कर लें। ध्यान रहे कि कंटेनर बिल्कुल भी गीला ना हो। अब इसके ऊपर टिश्यू पेपर रखें और पूरा कवर कर लें। मशरूम को एक-एक करके रखती जाएं। बता दें कि टिश्यू पेपर मशरूम का मॉइश्चराइजर सोख लेंगे।
हर चीज को करने और साफ करने का एक तरीका होता है... अगर हम बिना सोचे समझे साफ करते हैं, तो स्वाद पर काफी प्रभाव पड़ता है, बरहाल। मशरूम साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप मशरूम को पहले पानी से धोएं और फिर चाकू की मदद से बाहर की परत को निकाल लें।
यह विडियो भी देखें
आप देखेंगी की खराब मशरूम अंदर से कितना साफ है। इसी तरह सभी मशरूम को साफ कर दें। अब आप इन साफ मशरूम का इस्तेमाल कुछ भी बनाने के लिए कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-चाय के साथ स्नैक्स में बनाएं भरवा मशरूम, जानें आसान रेसिपी
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।