सर्दियां आ गई हैं और सीजन में आने वाली सब्जियां भी आनी शुरू हो गई हैं। इन्हीं सब्जियों में से एक है मशरूम। सर्दियों में सबसे ज्यादा बनाई जाने वाली सब्जी है मशरूम। कभी हम मटर मशरूम की सब्जी बनाते हैं तो कभी पनीर मटर मशरूम।लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि हम मशरूम तो ले आते हैं लेकिन किसी कारण से उसे उसी दिन नहीं बना पाते हैं।
अगर मशरूम को ज्यादा दिन तक न बनाया जाए तो वह खराब हो जाते हैं और काले पड़ जाते हैं। अक्सर हम इन काले पड़े मशरूम को खराब समझ कर फेक दते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन मशरूम को साफ करके इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें आप खराब समझ रही हैं।
अक्सर हम मशरूम को बाहर से देखकर ही खराब समझ लेते हैं लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। आप बहुत ही अच्छे तरीके खराब मशरूम को साफ कर सकती हैं। मशरूम साफ करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप पहले मशरूम को पानी से धो लें और फिर चाकू की मदद से उसके बाहर की परत को निकालना शुरू कर दें।
आप देखेंगी की खराब मशरूम अंदर से कितना साफ है। इसी तरह सभी मशरूम को साफ कर दें। अब आप इन साफ मशरूम का इस्तेमाल कुछ भी बनाने के लिए कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-मशरूम को लास्ट लॉन्ग बनाने के लिए कुछ इस तरह करें स्टोर
मशरूम साफ करने का दूसरा तरीका है की आप खराबमशरूमको एक बाउल गर्म पानी में भिगोकर रख दें। आप पानी में एक चुटकी हल्दी और नमक दाल सकती हैं। कुछ समय तक मशरूम को ऐसे ही पानी में रहने दे और 7-8 मिनट बाद बाउल में ही हाथ डालकर इन्हें हलके हाथ से घिसकर साफ कर दें। उसके बाद एक साफ पानी के बाउल में मशरूम को रख दें।(नॉर्मल कंटेनर को बनाएं एयरटाइट)
यह विडियो भी देखें
इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि जब भी आप बाजार से मशरूम लाएं तो उसे उसी दिन बना दें। अगर आप उसी दिन अगर आप किसी भी कारण से उसी दिन मशरूम नहीं बना पाती है तो आपके आप दो विकल्प हैं पहला कि मशरूम की पैकिंग न खोलें।(घर पर तैयार करें ये 21 मसाले)
दूसरा यह कि अगर आपने पैकिंग खोल दी है तो मशरूम को पैकेट से बाहर निकल कर अच्छे से धो लें और फिर उन्हें सुखाकर एक एयर टाइट बैग में रखकर फ्रिज में डाल दें।
इसे जरूर पढ़ें-मच्छर की क्रीम से लेकर क्लीनर बन सकता है लहसुन, जानिए इसके कुछ बेहतरीन इस्तेमाल
आप मशरूम को किस तरह स्टोर करती हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।