मटर पुलाव, मटर कीमा, मटर पनीर, मटर आलू, मटर की पूरी....सर्दियों में हमारी मेन कोर्स की लिस्ट में ये व्यंजन जरूर शामिल होते हैं। इसलिए मार्केट में इस वक्त मटर भी ज्यादा बिकने लगते हैं। वैसे तो मटर हरी मटर नवंबर के महीने से ही आना शुरू हो जाता हैं और यह मार्च के महीने तक बाजार में मिलता है।
हालांकि, दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच में हरी मटर ज्यादा फ्रेश और मीठे मिलते हैं, जिसे कई लोग फ्रिज में भी स्टोर करके रख सकते हैं। स्टोर करने के बाद आप अपनी फेवरेट डिश का लुत्फ पूरे साल आराम से उठा सकते हैं। हालांकि, मटर को स्टोर करना आसान नहीं है, जरा-सी लापरवाही से मटर 15 दिन में ही खराब हो जाते हैं या सख्त होने लगते हैं।
ऐसे में अगर आप मटर को स्टोर भी कर रहे हैं, तो पहले सही तरीका जान लें और फिर इसके बाद ही फ्रिज में मटर को रखें। अगर आप भी लंबे समय तक मटर को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं।
फ्रिज या फ्रीजर में मटर को कई तरह से स्टोर किया जा सकता है। हम आपको किफायती और आसान हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से मटर लंबे वक्त तक फ्रेश भी रहेंगे। तो आइए जानते हैं मटर को फ्रिज करने के हैक्स-
इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है फ्रीजर में आलू रखने से क्या होगा? जानें इससे जुड़े बेहतरीन हैक्स
अगर आप लंबे समय तक मटर को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो सरसों का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह हैक बहुत मददगार है। इसके लिए सबसे पहले मटर को अलग करें, यानी छिलके अलग कर लें।
फिर हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और फिर मटर पर सरसों का तेल लगा लें। कुछ देर सूखने के लिए रख दें और जब मटर सूख जाए, तो एक जिपर बैग में करके फ्रिज में स्टोर करके रख दें।
यह विडियो भी देखें
लंबे समय तक फ्रिज में मटर को फ्रेश रखने के लिए उबाला जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस हैक को अपनाने के लिए सबसे पहले मटर के छिलके अलग कर लें। फिर गैस पर एक पतीली को पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें। जब पानी उबलने लगे तो मटर को डालकर अच्छी तरह से सूखने दें।
मटर की नमी को सूखने दें यानी पतीली से निकालकर मटर को फैलाकर रख दें। अगर मटर में नमी रहेगी, तो इन्हें स्टोर करने का कोई फायदा नहीं होगा। मटर को अच्छी तरह से सूखाने के बाद एक कैरी बैग में रखें और फ्रिज में स्टोर करें। जब मटर पकाने होंगे, तो पहले निकालकर रख दें और डिश में इस्तेमाल करें।
हरे मटर को फ्रिज में सही तरीके से स्टोर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
इसे जरूर पढ़ें- 7 तरह के होते हैं ड्रिंक्स के गिलास, जानकर आप भी अपनी Knowledge बढ़ाएं
मटर को स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसमें मटर ज्यादा जल्दी खराब हो जाएंगे और आपकी मेहनत बेकार जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप मटर को नीचे बताई गई चीजों में स्टोर करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।