herzindagi
how to store green peas in refrigerator in hindi

Kitchen Hacks: मटर को इस तरह करें फ्रीज, महीनों तक नहीं होंगे खराब

मटर खाने के लिए अब आपको सर्दियों का इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके साथ ऐसे हैक्स साझा कर रहे हैं जिनकी मदद से मटर को आसानी से फ्रिज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।&nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 19:51 IST

मटर पुलाव, मटर कीमा, मटर पनीर, मटर आलू, मटर की पूरी....सर्दियों में हमारी मेन कोर्स की लिस्ट में ये व्यंजन जरूर शामिल होते हैं। इसलिए मार्केट में इस वक्त मटर भी ज्यादा बिकने लगते हैं। वैसे तो मटर हरी मटर नवंबर के महीने से ही आना शुरू हो जाता हैं और यह मार्च के महीने तक बाजार में मिलता है। 

हालांकि, दिसंबर से लेकर जनवरी के बीच में हरी मटर ज्यादा फ्रेश और मीठे मिलते हैं, जिसे कई लोग फ्रिज में भी स्टोर करके रख सकते हैं। स्टोर करने के बाद आप अपनी फेवरेट डिश का लुत्फ पूरे साल आराम से उठा सकते हैं। हालांकि, मटर को स्टोर करना आसान नहीं है, जरा-सी लापरवाही से मटर 15 दिन में ही खराब हो जाते हैं या सख्त होने लगते हैं। 

ऐसे में अगर आप मटर को स्टोर भी कर रहे हैं, तो पहले सही तरीका जान लें और फिर इसके बाद ही फ्रिज में मटर को रखें। अगर आप भी लंबे समय तक मटर को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं।   

फ्रिज में मटर को स्टोर करने के हैक्स 

green peas storing hacks

फ्रिज या फ्रीजर में मटर को कई तरह से स्टोर किया जा सकता है। हम आपको किफायती और आसान हैक्स बताएंगे, जिनकी मदद से मटर लंबे वक्त तक फ्रेश भी रहेंगे। तो आइए जानते हैं मटर को फ्रिज करने के हैक्स- 

इसे जरूर पढ़ें- क्या आपको पता है फ्रीजर में आलू रखने से क्या होगा? जानें इससे जुड़े बेहतरीन हैक्स

सरसों का तेल आएगा काम

How do you preserve green peas

अगर आप लंबे समय तक मटर को फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो सरसों का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह हैक बहुत मददगार है। इसके लिए सबसे पहले मटर को अलग करें, यानी छिलके अलग कर लें। 

फिर हाथों पर सरसों का तेल लगाएं और फिर मटर पर सरसों का तेल लगा लें। कुछ देर सूखने के लिए रख दें और जब मटर सूख जाए, तो एक जिपर बैग में करके फ्रिज में स्टोर करके रख दें। 

यह विडियो भी देखें

उबालकर मटर को करें स्टोर

लंबे समय तक फ्रिज में मटर को फ्रेश रखने के लिए उबाला जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस हैक को अपनाने के लिए सबसे पहले मटर के छिलके अलग कर लें। फिर गैस पर एक पतीली को पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें। जब पानी उबलने लगे तो मटर को डालकर अच्छी तरह से सूखने दें। 

मटर की नमी को सूखने दें यानी पतीली से निकालकर मटर को फैलाकर रख दें। अगर मटर में नमी रहेगी, तो इन्हें स्टोर करने का कोई फायदा नहीं होगा। मटर को अच्छी तरह से सूखाने के बाद एक कैरी बैग में रखें और फ्रिज में स्टोर करें। जब मटर पकाने होंगे, तो पहले निकालकर रख दें और डिश में इस्तेमाल करें। 

इन स्टेप्स से करें मटर को स्टोर

How do you preserve green peas in hindi

हरे मटर को फ्रिज में सही तरीके से स्टोर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले हरे मटर धोकर अच्छी तरह से सुखा लें।
  • अब मटर को फिर से इस्तेमाल हो सकने वाले प्लास्टिक बैग्स या फ्रीजर के लिए कंटेनर में डालें।
  • मटर को स्टोर करने के लिए एक सिलबंद कंटेनर का उपयोग करें, ताकि इसमें हवा न जा सके और मटर लंबे समय तक फ्रेश रहे। 
  • फ्रीजर में मटर को ठंडी जगह पर रखें और जब इस्तेमाल करना हो, तो निकालकर रख दें। 

इसे जरूर पढ़ें- 7 तरह के होते हैं ड्रिंक्स के गिलास, जानकर आप भी अपनी Knowledge बढ़ाएं

किन-किन चीजों में मटर करें स्टोर

How do you preserve green peas for long time

मटर को स्टोर करने के लिए आप नॉर्मल पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इसमें मटर ज्यादा जल्दी खराब हो जाएंगे और आपकी मेहनत बेकार जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आप मटर को नीचे बताई गई चीजों में स्टोर करें। 

  • मटर को स्टोर करने के लिए आप रिएवेबल प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमालकर सकते हैं। इनमें हवा नहीं जाएगी और मटर ताजगी से भरे रहेंगे।
  • फ्रीजर में मटर को रखने के लिए कंटेनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे मटर सुरक्षित रहेंगे और उन्हें आसानी से निकाला भी जा सकेगा।
  • आप मटर को सूखे स्थान पर बोतल या जार में भी स्टोर कर सकते हैं। इससे मटर लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।
  • वैक्यूम सिल्ड पैकेट्स में मटर को रखकर और इनमें से ऑक्सीजन को हटाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे मटर की ताजगी बनी रहती है और ये लंबे समय तक इस्तेमाल भी किए जा सकते हैं। 

     

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik) 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।