herzindagi
how to sharpen knife with aluminium foil

चाकू की धार तेज करने के लिए यू करें एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल

अगर आपका चाकू ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है तो उसे कैसे ठीक कर सकते हैं, आइए आपको इस आर्टिकल में बताएं।
Editorial
Updated:- 2022-09-06, 15:08 IST

'अरे वो तेज धार वाला चाकू कहां गया? किसी ने देखा क्या? ये सवाल आपने और हमने कितनी बार अपने परिवार वालों से पूछा होगा, जब चाकू नहीं मिलता। चाकू हमारे किचन का एक सबसे महत्वपूर्ण टूल है, जिसके बिना काम करना तो संभव ही नहीं है। वहीं सबसे ज्यादा जरूरी तेज धार वाला चाकू होता है, क्योंकि सब्जियों और फलों को काटना इससे आसान हो जाता है।

अगर चाकू ही ठीक तरह से काम न करें तो हमारा काम भला कैसे आसान हो सकता है? कोई भी व्यक्ति खराब चाकू को या तो फेंक देंगे या उसे तेज करने के लिए बाजार में काफी पैसा खर्च करेंगे। क्या आपको पता है कि आप घर पर भी चाकू को आसानी से तेज कर सकते हैं। इसके लिए पत्थर, लेदर बेल्ट, सेरेमिक मग आदि जैसी चीजों का यूज किया जा सकता है।

इसके साथ ही कुछ ट्रेंड्स और लोगों का कहना है कि एल्युमिनियम फॉइल से चाकू तेज किया जा सकता है, लेकिन यह कितना संभव है और इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं, वो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताएं।

एल्युमिनियम फॉइल से कैसे तेज होता है चाकू?

aluminium foil sharpen knife

एल्युमिनियम फॉयल को चाकू की थोड़ी डल धार को अस्थायी रूप से ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हां आप यह नहीं कह सकते कि यह चाकू की धार को पूरी तरह से तेज कर सकता है। सरल शब्दों में कहें तो एल्युमीनियम फॉइल से चाकू के किनारों को री-शेप करने में काफी मदद मिलती। इसे खास तरह की टेक्नीक के साथ इस्तेमाल किया जाए तो आपका खुंडा चाकू काफी हद तक तेज हो सकता है।

चाकू की धार को एल्युमिनियम फॉइल से तेज कैसे करें-

how to sharpen a knife at home with aluminium foil

चाकू की धार को तेज करने के लिए फॉइल को 2 मेन तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहले फाइल को राउंड एज देना होगा और फिर चाकू तेज करना होगा। दूसरी तरह से फॉइल को किसी स्टोन प्लेटफॉर्म पर रखकर चाकू की धार को बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: न्यूजपेपर से करें चाकू की धार तेज, ऐसे करें इस्तेमाल

मेथड 1: फॉइल को राउंड एज देकर करें चाकू तेज

  • सबसे पहले चाकू को साफ करके रख लें और एल्युमिनियम की फॉइल को इकट्ठा करके एक सख्त बॉल बना लें।
  • इस फॉइल की बॉल को किचन काउंटर पर रखें और चाकू को 45 डिग्री पर रखकर धीरे-धीरे चलाएं।
  • फॉइल का गोल किनारा ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसे स्टील होनिंग होती है और इस तरह चाकू के किनारे शार्प होंगे।
  • अगर आपका चाकू बहुत ज्यादा खराब हो चुका है तो इसके लिए नाइफ शार्पनर का ही इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

मेथड 2: प्लेटफॉर्म एज पर फॉइल रखकर करें चाकू तेज

tips to sharpen kitchen knife with aluminium foil

  • आप फॉइल को किसी स्टोन, सिरेमिक काउंटर आदि पर रखकर एक होनिंग टूल की तरह काम ले सकते हैं।
  • इसके लिए फॉइल की 4-5 शीट्स को स्क्वायर में फोल्ड कर लें। अपनी फोल्डेड फॉइल को 90 डिग्री किनारे पर रखें। फॉइल का एक किनारा सतह के ऊपर और दूसरा टुकड़ा 90 डिग्री किनारे पर लटका हुआ हो।
  • अपने चाकू के किनारे को 90 डिग्री किनारे से लगाते हुए दीरे-धीरे चलाएं और अपनी स्पीड को तेज करें।
  • चाकू के दोनों किनारे को आप 10-10 मिनट के लिए इसी तरह से चलाएं।
  • इसके बाद चाकू को टेस्ट करने के लिए एक फॉइल को दो हिस्सों में बांट लें और फिर चाकू से उसे काटकर देखें।
  • इस तरह चाकू की धार की री-शेपिंग के बारे में आपको पता चलेगा। अपने चाकू को धोकर आप इस्तेमाल कर सकती हैं (कितने तरह के होते हैं चाकू)।

इसे भी पढ़ें: लेदर की एक बेल्ट कर देगी आपके चाकू की धार तेज, ऐसे करें इस्तेमाल

आप भी एल्युमिनियम की मदद से अपने चाकू की धार को ठीक कर सकती हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मेथड से आप चाकू के किनारों को री-शेप कर सकती हैं, लेकिन एकदम डल और खुंडे चाकू को इससे तेज नहीं किया जा सकता है।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह के टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik & google search

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।