नमक को नमी से बचाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

नमक नमी की वजह से समय-समय पर खराब हो जाता है। इस आर्टिकल में जानें की आप नमक को नमी से कैसे बचा सकते हैं। 

how to store salt

रसोई में रखी कुछ चीजों में एक समय के बाद नमी आ जाती है। नमक का नाम भी ऐसी ही चीजों की लिस्ट में शामिल है। नमक के डिब्बे का ध्यान रखने के बाद भी नमक खराब हो ही जाता है। इस वजह से नमक जमने लग जाता जिसे इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है।

हालांकि अब से आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से नमक साल के 12 महीने बिल्कुल सही रहेगा। चलिए जानते हैं इन हैक्स के बारे में विस्तार से।

सही डिब्बे का करें चुनाव

best container for salt

नमक को नमी से बचाने के लिए सही डिब्बे का चुनाव करना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि आपके नमक के डिब्बे का ढक्कन बिल्कुल ठीक हो। ढीले ढक्कन की वजह से ही अक्सर नमक के डिब्बे में नमी आ जाती है।

नमक से लिए सही डिब्बा वही है जिसे बनाने के लिए फर्सट हैंड प्लासटिक का इस्तेमाल किया गया हो और ढक्कन भी बिल्कुल ठीक हो। इसके अलावा कांच का डिब्बा भी नमक रखने के लिए बेस्ट माना जाता है।

इसे भी पढ़ेंःइन 8 ट्रिक्स की मदद से वॉर्डरोब को नमी और फंगस से कैसे बचाएं

ब्लोटिंग पेपर

नमक को नमी से बचाने के लिए ब्लोटिंग पेपर का भी यूज किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस ब्लोटिंग पेपर को नमक के डिब्बे में डाल कर रखना है। वहींब्लोटिंग पेपर पुराना होने पर आप उसे बदल भी सकते हैं। ब्लोटिंग पेपर के साथ तेज पत्ता भी नमक को नमी से दूर रखने में आपकी मदद कर सकता है।

चावल के दानों का करें इस्तेमाल

rice to store salt

चावल भी नमक को नमी से बचाने के लिए में मदद कर सकता है। आपको बस चावल के कुछ दानों को नमक के डिब्बे में डालना है। इसके साथ-साथ नमक छिड़कने के लिए इस्तेमाल होने वाले डिब्बे में भी चावल डालने से वो अच्छे से काम करता है।(काली इलायची और हरी इलायची में क्या है अंतर?)

खुले में ना रखें

इन सभी टिप्स के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आप नमक को खुले में ना रखें। साथ ही किसी भी तरह की गिली चीज या हाथों से भी नमक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंःइस 1 चीज से किचन की कई परेशानियों को चुटकी में कर सकते हैं दूर

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप नमक को नमी से बचा सकते हैं। अगर आप किचन से जुड़े कुछ और हैक्स जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP