herzindagi
Mango Peel Chutney Recipe

Mango Peels Reuse: आम के छिलकों को फेंके नहीं, डिश बनाने से लेकर...सफाई तक में ऐसे करें रियूज

Mango peels reuse ideas in kitchen: आम खाने के बाद आप भी छिलकों को कचरे में फेंक देती होंगी, लेकिन आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है। आज हम आपको आप के छिलकों को सफाई से लेकर डिशेज बनाने में इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 12:33 IST

गर्मियों के मौसम में हर किसी के घर में आम का सेवन किया जाता है। आम ताकतवर फलों में से एक है। ऐसे में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई आम खाने का दीवाना होता है। आम से तरह-तरह को डिशेज भी बनाई जाती हैं। वहीं आम कच्चा और पक्का तो तरीके का आता है। दोनों को ही अलग-अलग तरीके से यूज किया जाता है। इसके अलावा भारत में आम की हजारों प्रजाति पाई जाती हैं। इनमें से हर आम की बनावट से लेकर स्वाद सब कुछ अलग होता है।

यह तो रही आम खाने की बात अब हर घर में आम खाने के बाद उसके छिलकों को कचरे में फेंक दिया जाता है। लोगों को लगता है आम के ये छिलके किसी काम के नहीं हैं, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है। अगर आप भी आम खाने के बाद उसके छिलकों को फेंक देती हैं तो आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है। आम की तरह उसके छिलके भी बड़े काम के हैं। जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है। अगर आप भी नहीं जानती हैं तो आज हम आपको कच्चे और पके हुए आम के छिलकों को सफाई और डिशेज बनाने में इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

आम के छिलकों की चटनी

mango peels chutney

  • इसके लिए आपको कच्चे और पके हुए आम के छिलके लेकर साफ कर लेने हैं।
  • अब एक मिलकर जार में आम के छिलके, पुदीना, लहसुन, हरी मिर्च और नमक डालकर चला दें।
  • थोड़ा पानी और जीरा डालकर फिर चलाएं।
  • आपकी आम के छिलकों वाली खट्टी-मिट्ठी चटनी बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें: Mango Peel Uses: कच्चे आम के छिलके फेंके नहीं बना लें ये व्यंजन, बहुत कम बजट में हो जाएगा काम

आम के छिलकों से साफ करें कॉपर के बर्तन 

यह विडियो भी देखें

copper cleaning tips

  • कच्चे आम के छिलके लेकर उन्हें उबाल लें।
  • अब इन्हें एक मिक्सर जार में डालकर पीसकर एक पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट में आपको थोड़ा बेकिंग सोडा और नींबू डालकर मिक्स करना है।
  • इसके बाद आप कोई भी कॉपर का बर्तन लें और इस पेस्ट को उसपर लगाकर छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद रगड़ते हुए इसे साफ करके नार्मल पानी से धो लें।

आम के छिलकों से बनाएं अचार

mango peels pickle

  • कच्चे आम के छिलकों को काटकर अच्छी तरह वॉश कर लें।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद आप इसमें हल्दी और नमक मिलाकर धूप में रखें।
  • अब आपको अचार में जो भी मसाले डालने हैं उनको भूनकर मिक्सी में पीस लें।
  • कड़ाही में थोडा तेल गर्म करें और उसमें सभी मसाले डाल दें।
  • इसके बाद ऊपर से आम के छिलके डालकर चलाएं और थोडा भाप में पकाकर गैस ऑफ कर दें।
  • ठंडा होने जाने के बाद एक कांच के जार में स्टोर करें और ऊपर से सरसों का तेल गर्म करने के बाद ठंडा करके डाल दें।
  • आपका छिलकों वाला आम का अचार तैयार है।

ये भी पढ़ें: ना केमिकल, ना झंझट! रॉक सॉल्ट और हल्दी से ऐसे करें चॉपिंग बोर्ड को क्लीन

चॉपिंग बोर्ड की स्मेल करें दूर

mango peels for cleaning

आप पके और कच्चे आम के छिलकों पर हल्का बेकिंग सोडा डालकर यदि चॉपिंग बोर्ड पर घिसती हैं, तो चॉपिंग बोर्ड की स्मेल गायब होने लगती है। आप छिलकों का इस्तेमाल ऐसे भी कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।