गर्मियों के मौसम में हर किसी के घर में आम का सेवन किया जाता है। आम ताकतवर फलों में से एक है। ऐसे में इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। बच्चे हो या बड़े हर कोई आम खाने का दीवाना होता है। आम से तरह-तरह को डिशेज भी बनाई जाती हैं। वहीं आम कच्चा और पक्का तो तरीके का आता है। दोनों को ही अलग-अलग तरीके से यूज किया जाता है। इसके अलावा भारत में आम की हजारों प्रजाति पाई जाती हैं। इनमें से हर आम की बनावट से लेकर स्वाद सब कुछ अलग होता है।
यह तो रही आम खाने की बात अब हर घर में आम खाने के बाद उसके छिलकों को कचरे में फेंक दिया जाता है। लोगों को लगता है आम के ये छिलके किसी काम के नहीं हैं, लेकिन ऐसा सोचना एकदम गलत है। अगर आप भी आम खाने के बाद उसके छिलकों को फेंक देती हैं तो आज के बाद आपको ऐसा नहीं करना है। आम की तरह उसके छिलके भी बड़े काम के हैं। जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता है। अगर आप भी नहीं जानती हैं तो आज हम आपको कच्चे और पके हुए आम के छिलकों को सफाई और डिशेज बनाने में इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mango Peel Uses: कच्चे आम के छिलके फेंके नहीं बना लें ये व्यंजन, बहुत कम बजट में हो जाएगा काम
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: ना केमिकल, ना झंझट! रॉक सॉल्ट और हल्दी से ऐसे करें चॉपिंग बोर्ड को क्लीन
आप पके और कच्चे आम के छिलकों पर हल्का बेकिंग सोडा डालकर यदि चॉपिंग बोर्ड पर घिसती हैं, तो चॉपिंग बोर्ड की स्मेल गायब होने लगती है। आप छिलकों का इस्तेमाल ऐसे भी कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।