आजकल खाना या नाश्ता पैक करने के लिए एल्युमिनियम कंटेनर का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऑनलाइन डिलिवरी में अक्सर खाना इसी कंटेनर में पैक होकर मिलता है। खाना खाने के बाद हम इस कंटेनर को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। लेकिन अबसे आप इसे फेंकने के बजाए दोबारा रियूज कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके कई काम को आसान कर सकते हैं।आइए जानते हैं एल्युमिनियमफॉयल कंटेनर का इस्तेमाल दोबारा कैसे कर सकते हैं।
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर को ऐसे करें रियूज
गैस की सफाई करें
एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर को यूज करने के बाद आप इसके फेंकने बजाए गैस की गंदगी जंग साफ कर सकते है। कई बार गैस के बर्नर और स्टैंड में जंग लग जाती है या दूध उबल जाए तो इसपर चिपक चिपक जाता है। ऐसे में आज एल्युमिनियमकंटेनर को आप स्क्रबर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। (गैस बर्नर की सफाई करने का तरीका)
मिक्सी जार का ब्लेड तेज करें
इसके अलावा आप मिक्सी जार के ब्लेड को तेज करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसको टुकड़ों में काट लें और जार में डाल कर एक से दो बार घुमा दें। इससे ब्लेड तेज हो जाएगी।
कैंची और चाकू की धार करें तेज
घर में रखी कैंची की धार कम हो जाए तो आप कैंची से एल्युमिनियम कंटेनर को काटें, इससे भी इसकी धार तेज हो जाती है। इसके अलावा आप इस पर चाकू भी पजा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-जींस धुलते वक्त पानी में मिलाएं यह 1 चीज, हमेशा रहेगी नई जैसी चमक
जली हुई कढ़ाई होगी साफ
अगर घर में रखा तवा या कढ़ाई जल गई है और इसे छुड़ाना मुश्किल हो रहा है तब भी आप एल्युमिनियम कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कढ़ाई या तवे पर गर्म पानी डालें। इसके ऊपर बेकिंग सोडा,नींबू, नमक और थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट डालें। कुछ देर इसे ऐसे ही छोड़ दें। अब एल्युमिनियम कंटेनर की मदद से गंदगी छुड़ाएं। इससे काफी हद तक तवा या कढ़ाई साफ हो जाएगा। (पुराने काजग को ऐसे करें रियूज)
यह भी पढ़ें-क्या नींबू का रस निकालने के बाद छिलका फेंक देते हैं, तो अब ऐसा नहीं करेंगे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों