herzindagi
lost item while traveling

फ्लाइट में छूट जाए सामान तो घबराए नहीं, इन टिप्स को करें फॉलो

अगर आपका भी फ्लाइट में सामान छूट गया है तो ऐसे अपने सामान को वापस ले सकते हैं आप। यहां जानें पूरी डिटेल्स  
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 15:06 IST

फ्लाइट से यात्रा करते समय हमें काफी चीजों का ध्यान रखना होता है। समय पर अगर आप नहीं पहुंचती है तो आपका फ्लाइट मिनटों में छूट सकता है। इसके अलावा फ्लाइट में सभी चीजों को लेकर जाने की अनुमति भी नहीं होती हैं। ऐसे में इन छोटी- छोटी चीजों का ध्यान रखते हुए कई बार हम कुछ खास चीजों को कैरी करना भूल जाते हैं। कई लोगों का सामान फ्लाइट में छूट जाता है। अगर आपका भी सामान फ्लाइट में छूट गया है तो पैनिक होने की जरूरत नहीं हैं। आपका सामान आपको वापस मिल सकता हैं। 

प्लेन में छूट जाए सामान तो क्या करें

अगर प्लेन के अंदर आपने कोई सामान खो दिया है और आपको बाद में उस सामान का याद आता है तो जरूरी नहीं की वह सामान आपको मिल जाए। वह गुम भी हो सकता है। हालांकि एयरलाइन अपनी और से पूरी सहायता करती हैं। ऐसे में आपको पैनिक ना करके तुरंत एयरलाइन को अपने खोए हुए सामान के बारे में बताना चाहिए। 

ग्राउंड स्टाफ को संपर्क करें

how to retrieve lost items that you have left on board aircraft

यात्रियों को गुम हुए सामान के लिए रिपोर्ट करनी होती हैं। अगर आप फ्लाइट से निकल गए हैं और आपको आधे घंटे के बाद अपने सामान का याद आता है तो आपको तुरंत ग्राउंड स्टाफ संपर्क करना चाहिए। ऐसे में आपका सामान तुरंत मिल सकता है। आपकी डिटेल देनी होगी कि आप किस फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे और आपने अपना सामान कहां छोड़ा है। ऐसे में आपको सामान मिल जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Flights Tips: क्या फ्लाइट में टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान सोना चाहिए? आप भी जानें

रिपोर्ट करना होगा दर्ज

हालांकि अगर आपको अपने सामान के बारे में काफी समय के बाद पता चलता है तो आपको रिपोर्ट दर्ज करानी होग। यह रिपोर्ट आप ऑनलाइन भी फाइल कर सकते हैं। हालांकि कई बार गुम हुआ सामान मिल जाता है तो कई बार सामान नहीं भी मिलता है। अगर आपका सामान किसी भी स्टाफ के हाथों में लगता है तो आपको आपका सामान आसानी से मिल जाएगा। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में ट्रेवल करते वक्त आपको भी होती है घबराहट? इन तरीकों से पाए काबू

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।